क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक की 'लेडी अलकायदा' का दीवाना हुअा ISIS

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिकी पत्रकार जेम्‍स राइट फॉले की सीरिया में आइएसआइएस की ओर से हुई निर्मम हत्‍या के बाद से आए दिन इससे जुड़े नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक ताजा खुलासे में जो बात सामने आ रही है, उसके बाद पाकिस्‍तान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

pakistan-Aafia-Siddiqui-isis-wanted-to-swap-james-foley-with-her

न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की रिपोर्ट में कहा गया है कि आइएसआइएस की ओर से अमेरिका को पाक साइंटिस्‍ट और न्‍यूरोसर्जन आफिया सिद्दकी की जेल से रिहाई के बदले जेम्‍स की रिहाई की पेशकश की गई थी।

आपको बता दें कि आफिया को पाक प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने 'देश की बेटी' यानी 'डॉटर ऑफ नेशन,' का टाइटल दिया था। आफिया को 'लेडी अलकायदा' के नाम से भी जाना जाता है।

अमेरिका और भारत को तबाह कर सकती थी आफिया

आफिया ने दुनिया के नंबर वन इंस्‍टीट्यूट मैसाच्‍यूसेट्स इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी यानी एमआईटी से न्‍यूरोसाइंस की पढ़ाई की है। आइएसआइएस की ओर से अमेरिका के सामने 'लांड्री लिस्‍ट,' यानी अपनी मांगों की एक लंबी-चौड़ी लिस्‍ट अमेरिका को सौंपी थी।

इस लिस्‍ट में आफिया का नाम सबसे ऊपर था। शुक्रवार को इस बात का खुलासा किया गया है। आफिया की उम्र इस समय 42 वर्ष है और जिस समय अल कायदा ने अमेरिका को 9/11 से दहलाया था, आफिया ने उस समय अल कायदा की बहुत मदद की थी। फिलहाल उसे अमेरिका ने 86 वर्ष की सजा सुनाई है। वह टेक्‍सास की एक जेल में बंद है।

डर्टी बम के जरिए दुनिया को दहलाना चाहती थी आयशा

अमेरिका ने उसे उन साजिशों के तहत पकड़ा था जिसमें न सिर्फ अमेरिका बल्कि भारत के साथ ही कई देशों को दहलाने के लिए तैयार किए गए प्‍लान तक शामिल थे।

इसमें लोगों को इबोला वायरस से इंफेक्‍टेड करना और साथ ही डर्टी बम के जरिए दुनिया को दहलाने का प्‍लान शामिल था। लेकिन बराक ओबामा और उनके एडमिनिस्‍ट्रेशन की ओर से आफिया की रिहाई से साफ इंकार कर दिया गया था।

इसके बाद ही आइएसआइएस की ओर से जेम्‍स की फिरौती की रकम को 100 मिलियन डॉलर से बढ़ाकर 132 मिलियन डॉलर कर दिया गया था।

पाक का मिलता रहा समर्थन

वर्ष 2010 में सजा पाने वाले आफिया को पाक ने हर कदम समर्थन दिया है। तीन बच्‍चों की मां आफिया एफबीआई मोस्‍ट वांटेड लिस्‍ट में प्राथमिकता पर थी। दो न्‍यू इंग्‍लैंड यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई करने वाली आफिया ने बर्नाडिस से पीएचडी की डिग्री ली और उसके बाद एमआईटी से न्‍यूरोसाइंटिस्‍ट के तौर पर प्रशिक्षण हासिल किया।

अमेरिका में रहते हुए ही उसने इंस्‍टीट्यूट ऑफ इस्‍लामिक रिसर्च एंड टीचिंग की शुरुआत कर डाली। अपने पहले पति से तलाक के बाद आफिया ने 9/11 हमलों के मास्‍टर माइंड अम्‍मार अल बालूची से शादी कर ली।

बालूची फिलहाल ग्‍वांतनामो बे जेल में बंद है और वह खालिद शेख मोहम्‍मद का भतीजा है। खालिद 9/11 हमलों में बतौर कुरियर शामिल था और उसी ने इन हमलों के लिए पैसा मुहैया कराया था।

Comments
English summary
ISIS wanted to swap James Wright Foley for a Pak scientist Aafia Siddiqui. MIT graduate Aafia caught by America with a mass casualty attack with with a dirty bomb, Ebola, and a chemical weapon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X