क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गालियां खाने वाली मिस अमेरिका नीना दावुलुरी करेंगी पीएम मोदी का वेलकम

Google Oneindia News

वाशिंगटन। जैसा कि आपको मालूम है कि इस महीने के अंत में नरेन्द्र मोदी अमेरिका जाने वाले हैं, जहां उनकी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की खास मुलाकात होने वाली है। दोनों ही देशों के साथ विश्व की भी नजर इस मुलाकात पर टिकी है।

मोदी का स्वागत कार्यक्रम का संचालन मिस अमेरिका नीना दावुलुरी करेंगी

कभी मोदी के वीजा के लिए बवाल मचाने वाले अमेरिका में इन दिनों मोदी की स्वागत के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में 28 सितंबर को एक भव्य कार्यक्रम रखा गया है।

'जानेमन' गर्ल एमिली शाह ने जीता मिस न्यू जर्सी अमेरिका का खिताब

जिसका संचालन एक टीवी एंकर के साथ भारतीय मूल की मिस अमेरिका नीना दावुलुरी करेंगी। कहा जा रहा है कि इस ग्रैंड फंक्शन में बीस हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय मूल के अमेरिकियों की ओर से किया जा रहा है।

कौन है नीना दावुलुरी

भारतीय मूल की नीना दावुलरी ने साल 2013 में मिस अमेरिका का खिताब जीता था जिस पर कि काफी बवाल मचा था। लोगों ने नीना को जमकर ट्विटर पर गालियां दी थीं। लोगों ने आरोप लगाया था कि नीना अमेरिकन नहीं है इसलिए वो इस खिताब को जीतने की क्या इस प्रतियोगिता में शामिल होने के भी लायक नहीं है।

गौरतलब है कि नीना मूल रूप से भारत के आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा जिले से ताल्लुक रखती हैं। वह पहली एनआरआई थी जिन्होंने ने मिस अमेरिका प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और उसे जीत भी लिया।

नीना के बारे में जानते हैं और भी दिलचस्प बातें इसलिए नीचे की स्लाइडों पर आप लोग क्लिक कीजिये..

साल 2013 में मिस अमेरिका का खिताब

साल 2013 में मिस अमेरिका का खिताब

नीना दावुलरी ने साल 2013 में मिस अमेरिका का खिताब जीता था लेकिन उनकी जीत पर बवाल मचा था क्योंकि वो पूर्ण रूप से अमेरिकन नहीं हैं।

नीना का भारत कनेक्शन

नीना का भारत कनेक्शन

नीना दावुलरी ने साल 2013 में मिस अमेरिका का खिताब जीता था, वो मूल रूप से भारत के आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा जिले से ताल्लुक रखती हैं। इसलिए उन्हें मोदी के स्वागत कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई हैं।

नीना को फर्क नहीं

नीना को फर्क नहीं

अपने खिताब पर मचते बवाल पर नीना ने कहा था कि उन्हें लोगों की टिप्पणी से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उनके लिए उनकी जीत ज्यादा मायने रखती है।

नीना-ओबामा

नीना-ओबामा

नीना की उम्र 25 साल की है, जीत के बाद उन्हें बराक ओबामा के साथ लंच का मौका मिला था।

न्यूज एंकर

न्यूज एंकर

नीना अपने पिता की तरह डॉक्टर बनना चाहती हैं। वह अमेरिका की मशहूर न्यूज एंकर भी हैं। मोदी के खास कार्यक्रम को वो होस्ट करने जा रही हैं, जिसको लेकर वो बहुत ज्यादा खुश हैं।

Comments
English summary
PM Narendra Modi will address the nation in New York on September 28. The event will be hosted by first Indian origin Miss America Nina Davuluri.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X