क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात दंगे याद दिलाने के लिये अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर हुआ आतंकी हमला

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Afghanistan
काबुल। अफगानिस्तान के हेरत में स्थ‍ित भारतीय दूतावास पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में पिछले कई घंटों से हथ‍ियारों से लैस आतंकी रह-रह कर फायरिंग कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक प्राप्त सूचना के अनुसार सभी भारतीय सुरक्ष‍ित हैं। वैसे माना जा रहा है कि यह हमला भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह जताने के लिये किया गया है कि तालिबानी गुजरात दंगों को भूले नहीं हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट करके इस हमले की पुष्टि की है और साथ ही बताया कि सभी भारतीय सुरक्ष‍ित हैं।
बताया जा रहा है कि हमले के पीछे तालिबानी आतंकवादी हैं। यह हमला भारतीय समयानुसार सुबह करीब 4 बजे हुआ। कुछ आतंकवादी हथ‍ियार व गोलाबारूद के साथ दूतावास में घुस गये।

दूतावास में नाइट शिफ्ट में कुछ ही कर्मचारी थे, ज्यादा भीड़ नहीं होने की वजह से किसी की जान हानि की खबर नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकियों ने यह हमला अपना वर्चस्व दिखाने के लिये किया है।

इस हमले से आतंकी जताना चाहते हैं कि अभी भी तालिबान खत्म नहीं हुआ है। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि अफगानिस्तान के तालिबानी एक बार फिर कब्जा करना चाहते हैं। नाटो सेना हटाये जाने के बाद से तालिबानी फिर से सक्रिय हो गये हैं।

दूसरा कारण नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना बताया जा रहा है, क्योंकि गुजरात में 2002 में जो दंगे हुए थे, उसमें सैंकड़ों मुसलमान मारे गये थे। तालिबानी उस दंगे को अभी तक भूले नहीं हैं। हालांकि ऐसा करके वे सिर्फ मुसलमानों को गुमराह करने के प्रयास कर रहे हैं।

तीसरा कारण अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर हामी भर दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बात से आतंकी खफा हैं और उसके के परिणाम स्वरूप यह हमला किया।

बताया जा रहा है कि इस हमले में तीन बंदूकधारी हैं, जो दूतावास में घुसे हुए हैं। आईटीबीपी के जवान हमलावरों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

Comments
English summary
Afghanistan — Police in western Afghanistan say gunmen have launched an attack on the Indian Consulate in Herat province.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X