क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान में दो हवाई अड्डों पर 8 बम धमाके, 10 आतंकवादी ढ़ेर

Google Oneindia News

करांची। पाकिस्तानी हवाई अड्डा एक बार फिर आतंकी हमले का शिकार बना। गुरुवार रात पश्चिमी पाकिस्तान के क्वेटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वचालित हथियारों से लैस आतंकवादियों ने बम धमाके से साथ अंधाधुंध गोलियां बरसायीं। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। साथ ही इस हमले में सुरक्षा बलों ने 10 संदिग्ध विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया।

pakistan

इस मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने आठ धमाकों व गोलियां चलने की आवाज सुनी, जो तकरीबन आधे घंटे तक चलती रही। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान वायुसेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सामुंगली एयरबेस और खालिद सैन्य एयरबेस को बीती रात के हमलों में निशाना बनाया गया। ये दोनों सैन्य एयरबेस एक-दूसरे से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। लेकिन हमलावर एयरपोर्ट परिसर तक पहुंचने में नाकाम रहे।

बलूचिस्तान के गृहमंत्री सरफराज बुग्ती ने भी घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, "हमलावरों ने एयरफोर्स बेस पर रॉकेट दागा, लेकिन उनमें से एक भी परिसर के अंदर नहीं गिरा। साथ ही उन्होंने कहा कि, "क्वेटा में एयरफोर्स बेस के पास चार बमों को भी निष्क्रिय किया गया।" हालांकि, उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी कि हमलों के पीछे किसका हाथ था।

आपको बता दें, गुरुवार को ही पाकिस्तान ने अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया था। और उसी रात उसे आतंकवादी हमले का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में पाकिस्तानी हवाई अड्डों पर कई आतंकी हमले हो चुके हैं। जून महीने में ही तालिबानी आतंकियों ने कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला कर 30 लोगों की जान ले ली थी। इस हमले में 10 आतंकवादी भी मारे गए थे।

Comments
English summary
Heavily-armed Taliban suicide bombers on Friday tried to storm two key airbases in Quetta, capital of Pakistan’s restive Balochistan province.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X