क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत की हार: वीजा फ्रॉड केस में अमेरिका ने देवयानी को देश से निकाला, स्‍वदेश रवाना

Google Oneindia News

Indian diplomat Devyani Khobragade
नई दिल्ली। अमेरिका के एक ग्रैंड जूरी ने भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को औपचारिक रूप से आरोपित कर दिया और उन्हें अमेरिका छोड़ने के लिए कह दिया। उसके बाद देवयानी स्वदेश रवाना हो चुकी हैं। लगभग महीने भर पहले देवयानी को अमेरिका में कथित वीजा धोखाघड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्विटर पर लिखा, "देवयानी खोबरागड़े को पूर्ण राजनयिक छूट सहित जी1 वीजा आठ जनवरी, 2014 को जारी किया गया।

वह विमान से भारत वापस लौट रही हैं। अमेरिका में कथित वीजा धोखाधड़ी के आरोप में देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी और उनकी गहन तलाशी लिए जाने के बाद से भारत और अमेरिका के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया है। अमेरिका के ग्रैंड जूरी ने गुरुवार को 39 वर्षीया भारतीय राजनयिक को औपचारिक रूप से मामले में आरोपित किया। हालांकि अभियोजन पक्ष ने कहा कि देवयानी को राजनयिक छूट प्रदान किया गया है और अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें देश छोड़ने के लिए कह दिया है।

मामले की सुनवाई के बाद देवयानी के वकील डेनियल अरशैक ने एक बयान में कहा कि खोबरागड़े स्वदेश वापसी को लेकर खुश हैं। उनका सिर अब भी ऊंचा है। उन्हें मालूम है कि उन्होंने कोई भी गलत काम नहीं किया है और वह सच सामने लाने के लिए उत्सुक हैं। भारत के लिए रवाना होने के दौरान देवयानी ने कहा कि वह निर्दोष हैं और उनके ऊपर लगाए गए आरोप गलत हैं। उन्होंने भारत सरकार के प्रति विशेषकर विदेश मंत्री और भारत की जनता, मीडिया का इस कठिन समय में लगातार समर्थन और सहयोग देने के लिए भी आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट के मुताबिक देवयानी की नौकरानी संगीता रिचर्ड ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि यहां स्थितियां इतनी बदतर होंगी। मुझे इतना ज्यादा काम करना पड़ेगा, सोने और खाने तक के लिए समय नहीं मिलेगा।" रिचर्ड का यह बयान मानव तस्करी निरोधी संस्था, सेफ हॉरिजॉन द्वारा जारी किया गया है। रिचर्ड ने कहा कि वह अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार के कारण भारत लौटना चाहती थीं। लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई।

इस बीच, अरशैक ने कहा कि वह अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा खोबरागड़े को राजनयिक छूट दिए जाने से खुश हैं। उन्होंने कहा कि खोबरागड़े ने कुछ गलत नहीं किया है और अपनी नौकरानी को पूरा तय मेहनताना दिया है। देवयानी द्वारा अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार करने के बाद भारत ने अमेरिका से मांग की थी कि वह देवयानी खोबरागड़े पर लगाए गए आरोप वापस ले और इस कृत्य के लिए बिना शर्त माफी मांगे। लेकिन अमेरिका ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। जिसके चलते दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं।

उधर देवयानी के पिता उत्तम खोबरागड़े ने देवयानी के स्वदेश लौटने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि पूरी भारत सरकार के प्रयासों के कारण उनकी बेटी पूरी राजनयिक उन्मुक्ति के साथ भारत लौट रही है। देवयानी के पिता ने कहा कि उनका पूरा परिवार इस दौरान खराब दौर से गुजरा और हमारे परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन होगा, जब हमारा परिवार एक बार फिर एक साथ होगा।

Comments
English summary

 The US prosecutors informed a court there late on Thursday that Indian diplomat, Devyani Khobragade, whose arrest sparked an intense row, has left the country as a grand jury unveiled charges of visa fraud and making false statements against her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X