क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अरुणाचल प्रदेश के करीब पहुंचने को है चीन की रेल लाइन

Google Oneindia News

arunachal
बीजिंग। चीन जल्द ही तिब्बत में नई रेल लाइन का निर्माण शुरु करने वाला है। चीन ने 2020 तक तिब्बत को जोड़ने वाली रेलवे लाइन का विस्तार करने की योजना बनाई है। इसके जरिए यह रेल लाइन चीन के साथ साथ भारत, नेपाल और भूटान की सीमाओं से भी जुड़ सकेगा।

चीन के एक सरकारी अखबार ने जानकारी दी है कि यह रेल लाइन भारत में अरुणाचल प्रदेश की सीमा के करीब तक पहुंचेगी। यह स्काई रेल ल्हासा से दक्षिण तिब्बत तक चलेगी। इतना ही नहीं सिक्किम की सीमा से लगा एक अन्य रेल संपर्क अगले महीने परिचालन में आ जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से भारत के लिए यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसके बनने से रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिमालय क्षेत्र में चीन का आवागमन बढ़ेगा।

ल्हासा से नियिंगची

रिपोर्ट के अनुसार तिब्बत की प्रांतीय राजधानी ल्हासा को भारत के सिक्किम की सीमा के साथ नेपाल और भूटान से लगे शीगेज से रेल संपर्क से जोड़ा जा रहा है। फिलहाल इस पर परिक्षण जारी है। इसमें यह भी कहा गया है कि ल्हासा से नियिंगची तक रेल संपर्क पर भी जल्दी ही काम शुरु होने की संभावना है। आपको बता दें, नियिंगची अरुणाचल प्रदेश के करीब है। वहीं, तिब्बत भी बेहद संवेदनशील क्षेत्र है।

नेपाल, भारत और भूटान

इस रेलमार्ग का विस्तार वर्ष 2016-2020 की अवधि के दौरान दो अलग-अलग केंद्रों से किया जाएगा। अखबार ने तिब्बत रेलवे के उप प्रमुख यांग यूलिन के हवाले से बताया कि एक रेलमार्ग नेपाल की सीमा से लगा हुआ होगा और दूसरा भारत और भूटान की सीमा से लगा होगा। चीन ने काफी पहले इसकी योजना बनाई थी लेकिन सुदूर और ऊबड़-खाबड़ इलाकों की दिक्कतों और लागत बढऩे की वजह से इस कोशिश पर अमल नहीं किया गया था।

गौरतलब है कि , कुछ समय पहले ही चीन ने अपना एक विवादित नक्शा चीनी सेना में बांटा था, जिसमें अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा दिखाया गया है। वहीं, इस महीने चीनी सेना दो बार भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश भी कर चुकी है। लिहाजा, चीन की नाप़ाक कोशिशों को देखते हुए फिलहाल यही कहा जा सकता है कि भारत को चीन के हर कदम से सचेत रहने की जरूरत है।

Comments
English summary
China will soon start construction of a new railway line in Tibet close to Arunachal Pradesh, even as another rail link bordering Sikkim is set to become operational next month.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X