क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जल्दी से बदलें अपना आइडी-पासवर्ड नहीं तो ...

Google Oneindia News

facebook
बेंगलुरू। सुरक्षा सलाहकारों ने 'हार्टब्लीड' नामक बग से सचेत करते हुए इंटरनेट यूजर्स से अपने आइडी-पासवर्ड बदलने की चेतावनी है। इस बग को लेकर खतरा है कि यह आपकी सुरक्ष‍ित सूचनाएं दूसरों तक पहुंचा सकता है।

ओपन एसएसएल यानि सिक्योर सॉकेट लेयर को प्रयोग में लाने वाले यूजर्स को खासा नुकसान पहुंच सकता है। यह सिस्टम यूज़र्स के कंप्यूटर और अन्य सेवाओं के बीच संवेदनशील जानकारियों का गुप्त संचार करता है.

क्या बला है 'हार्टब्लीड' बग -

'हार्टब्लीड बग' का मतलब है, कंप्यूटर सर्वर से डाटा का धीरे धीरे रिसाव. इस बग का नाम 'हार्टब्लीड' इसलिए रखा गया है क्योंकि इससे सर्वर और उनके ग्राहकों के बीच 'मेमोरी कंटेंट में रिसाव' आ जाता है.

यह भी पढ़ें - गजब है भैया ये सोशल मीडयिा भी

पासवर्ड ऐसे बदलें -

सर्रे यूनिवर्सिटी के वूडवर्ड सुरक्षा विशेषज्ञ प्रो. एलन ने इंटरनेट यूज़र्स को पासवर्ड बदलने से जुड़े कुछ गुर बताए हैं.

  • अपने नाम से संबंधित कोई वर्ड न चुनें.
  • उन शब्दों का चयन करें जो आमतौर पर डिक्शनरी में न हों.
  • असामान्य अक्षरों को मिला-जुला कर पासवर्ड बनाएं.
  • अलग अलग साइट्स और सिस्टम के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाएं.
  • पासवर्ड को सुरक्षित रखें. आमतौर पर एक से ज्यादा पासवर्ड होने की स्थिति में हम उसे कागज पर लिखकर साथ रखते हैं. बेहतर है कि उसे अपने फोन में सुरक्षित रखा जाए.

क्या कह रहे हैं जानकार -

फिनलैंड की सुरक्षा कंपनी 'गूगल सिक्योरिटी' और 'कोडेनोमिकन' ने सोमवार को इस बात का खुलासा किया है कि सॉफ्टवेयर में दो साल से ज़्यादा वक़्त से एक कमी मौजूद थी, जिसका इस्तेमाल गुप्त 'की' (कुंजी) का पता लगाने में किया जा सकता था. इसे 'हार्टब्लीड' बग पुकारा जा रहा है।

'हार्टब्लीड' बग का सामना खासकर उन कंपन‍ियों व यूजर्स को करना पड़ सकता है, जिन्होंने अपने यहां ओपन एसएसएल लगा रखा है। 'गूगल सिक्योरिटी' और 'कोडेनोमिकन' का कहना है कि यदि कंपटीटर इन 'कुंजियों' की कॉपियां बना लेता है, तो इससे उस सर्विस यूज़र्स के नाम और पासवर्ड का पता लगाया जा सकता है.यही नहीं, इससे यूज़र्स की जानकारियां भी चुराई जा सकती हैं।

साइबर सुरक्षा से जुड़ी कंपनी 'एनसीसी ग्रुप' ने स्थिति गंभीर बताते हुए अपने कई सदस्यों को पासवर्ड बदलने की सलाह दी है। एनसीसी ग्रुप के एसोसिएट डायरेक्टर ओल्ली व्हाइटहाउस ने मीड‍िया को बताया, "जब तक सर्विस प्रोवाइडर अपना सॉफ्टवेयर बदल नहीं लेते, अपना पासवर्ड बदलना समझदारी भरा कदम होगा'।

कैंब्रिज कंप्यूटर लेबोरेटरी यूनिवर्सिटी के एक शोधकर्ता का कहना है कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि लोग अपने सभी पासवर्ड बदलने के लिए सारे काम अभी ही रोक दें.

डॉ. स्टीवन मर्डोक का कहना है, "पासवर्ड बदलना बहुत आसान है. हां, ऐसा करने के लिए हड़बड़ी मचाने की जरूरत नहीं जब तक कि आपका सर्विस प्रोवाइडर आपको चेतावनी नहीं देता."

Comments
English summary
Change your ID-Password soon otherwise it late to retain your important data.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X