क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISIS का नया वीडियो, प्रिंस विलियम्स का दोस्त दे रहा है आतंकियों का मैसेज

Google Oneindia News

रक्का। खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस सोशल मीडिया के जरिए गुरूवार को एक और ब्रिटिश बंधक को सामने लेकर आया। आईएसआईएस ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें ब्रिटेन के पत्रकार जॉन कैंटली खुद को ISIS का बंधक बता रहे हैं। इस वीडियो के माध्यम से जॉन आईएस का मैसेज देते नजर आ रहे हैं।

british

2 सालों में ISIS का काफी विस्तार हुआ

एक कमरे में बंद कैंटली न्यूज एंकर की तरह एक स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं। वीडियो में कैंटली ने बिल्कुल वैसे ही नारंगी कपड़े पहन रखे हैं, जैसे अमेरिकी पत्रकारों और डेविड हेंस ने सिर कलम होते वक्त पहन रखा था। हालांकि इस वीडियो की अभी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन यह आईएसआईएस के बाकी वीडियो से काफी अलग है।

नवंबर 2012 में सीरिया गए कैंटली ने बताया की 2012 के अंतिम दिनों में आईएसआईएस ने मुझे अगवा कर लिया था। लेकिन उस आईएस इतने बड़े पैमाने पर फैला नहीं था। आज उसकी विस्तार हो चुका है। ब्रिटेन और अन्य कई देशों से ज्यादा बड़ा क्षेत्र उसके कब्जे में है। सीरिया और इराक के अधिकांश हिस्सों तक वह फैल चुका है।

अमेरिका, ब्रिटेन ISIS के खिलाफ न करें युद्ध

कैंटली आगे कहते हैं, कि हर सिक्के का दो पहलू होता है। आप सोच रहे होगें कि मेरे सिर पर बंदूक रख कर ऐसा कहलाया जा रहा है। लेकिन मैं बंदी हूं आज मरूं या कल, मैं कुछ सच्चाई आप सबके सामने रखना चाहता हूं। कैंटली ने चेतावनी देते हुए कहा कि इराक और अफगानिस्तान में युद्ध के बाद अमेरिका और ब्रिटेन आईसआईएस के खिलाफ युद्ध न करें। वो इस वीडियो को यूरोपियन मीडिया की सच्चाई बताने वाला कहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले वीडियो में वे कुछ और बातों को सामने रखेंगे।

पत्रकार हैं जॉन कैंटली

आपको बता दें, कैंटली एक ब्रिटिश पत्रकार है, जिसने द संडे टाइम्स, द सन और द संडे टेलीग्राफ जैसे ब्रिटेन के कई बड़े अखबारों और मैग्जीन्स में काम किया है। वहीं, कैंटली प्रिंस विलियम्स और प्रिंस हैरी के दोस्त भी रह चुके हैं। एक बार यह आईएस के कब्जे से भागने में सफल भी रहे थे, लेकिन इन्हें दोबारा बंधक बना लिया गया।

गौरतलब है कि दो अमेरिकी पत्रकारों की नृशंस हत्या करने वाले आईएसआईएस ने कुछ दिन पहले ब्रिटिश नागिरक डेविड हेंस का सिर कलम करने का दावा किया था। साथ ही वीडियो जारी कर ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन को धमकी दी थी कि उसका अगला निशाना ब्रिटिश नागरिक एलन हेनिंग हो सकता है। एलन सीरिया में अंतरराष्ट्रीय संस्था 'एजेंसी फॉर टेक्निकल कॉपरेशन एंड डवलेपमेंट' के लिए काम करता था।

Comments
English summary
british journalist John Cantlie now isis hostage sends message from terror group.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X