क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एकता समझौते के साथ अफगानिस्‍तान के नए राष्‍ट्रपति बने अशरफ गनी

Google Oneindia News

काबुल। अफगानिस्तान राष्ट्रपति चुनाव के दो विरोधी उम्मीदवारों ने सत्ता में भागीदारी से जुड़ा समझौता कर लिया है। इस तरह विवादित चुनाव नतीजों को लेकर लंबे समय से जारी गतिरोध को खत्म हो गया।

Afghanistan-new-president

रविवार को समझौते के कुछ घंटों बाद चुनाव के आखिरी नतीजे भी जारी कर दिए गए। जिसमें अशरफ घनी को विजयी घोषित किया गया।

नए समझौते के तहत अशरफ घनी राष्ट्रपति बनेंगे, जबकि अब्दुल्ला अब्दुल्ला की ओर से नामांकित व्यक्ति 'मुख्य कार्यकरी अधिकारी'(सीईओ) का नया पद संभालेगा, जो कि प्रधानमंत्री के जैसा होगा।

घनी और अब्दुल्ला दोनों ने ही धांधली के आरोपों से घिरे चुनाव में जीत दर्ज करने का दावा किया था।

वहीं यूएन ने 1990 के दशक में हुए गृह युद्ध के दौर में लौटने से बचाने के लिए 'राष्ट्रीय एकता सरकार' के गठन पर जोर दिया था।

दोनों उम्मीदवारों ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में एक-दूसरे को गले लगाया। कार्यक्रम में निवर्तमान राष्ट्रपति हामिद करजई ने भाषण दिया। इसके बाद समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

संविधान के तहत राष्ट्रपति के पास लगभग पूरा नियंत्रण होगा, लेकिन देश की सुरक्षा और आर्थिक हालात लगातार बिगड़ने की वजह से नए सरकारी तंत्र को एक कठिन परीक्षा से गुजरना होगा।

स्वतंत्र चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि आधिकारिक नतीजे आज जारी किए जाएंगे। देश में इस साल के बाद विदेशी सैन्य मौजूदगी का मामला भी अधर में लटका है।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति हामिद करजई ने नाटो के सुरक्षा समझौते पर साइन करने से मना कर दिया है। नाटो के एक शीर्ष सैन्य कमांडर ने उम्मीद जताई कि एकता वाली नई सरकार समझौते को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज करेगी।

अमेरिकी जनरल फिलिप ब्रिडलव ने शुक्रवार को कहा कि हमें जल्द हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। यह महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इससे बातचीत को ज्यादा स्थिरता मिलेगी।

Comments
English summary
Ashraf Ghani is the new President of Afghanistan with a new unity deal is now in place.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X