क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISIS के खिलाफ जमीनी कार्रवाई करने को तैयार अमेरिका!

Google Oneindia News

वाशिंगटन। पिछले हफ्ते अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आईएस से जंग की अपनी रणनीति की घोषणा की थी। जिसमें उन्होंने यह साफ किया था कि अमेरिकी सैनिक इराक या सीरिया में किसी प्रकार की जमीनी कार्रवाई में शामिल नहीं होंगे। अमेरिका सिर्फ हवाई हमलों के द्वारा आईएस से भिड़ेगा। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के स्पेशल फोर्स उत्तरी इराक में जमीन पर उतर चुके हैं।

obama

आखिरकार, अमेरिका ने भी बयान दिया कि इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जरूरत पड़ने पर जमीनी कार्रवाई भी की जाएगी। शीर्ष सैन्य अधिकारी मार्टिन डेम्पसी ने कहा कि फिलहाल इराक में अमेरिकी सेना को तैनात करने की कोई योजना नहीं है। लेकिन अगर हवाई हमलों और अन्य कार्रवाई से आईएस का खात्मा नहीं होता है तो जमीनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

अमेरिका कर रहा है हवाई हमला

आपको बता दें कि अमेरिका सीरिया और इराक में आईएस के खिलाफ जबरदस्त हवाई हमले शुरू कर चुका है। एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने सिंजर पहाड़ों और राजधानी बगदाद के नजदीक हवाई हमले किए हैं। वहीं,मार्टिन डेम्पसी ने कहा कि इराक में मोसुल को इस्लामिक स्टेट के कब्जे से मुक्त कराने जैसी किसी बड़ी कार्रवाई के दौरान स्थानीय नागरिकों एवं सेना की मदद के लिए अमेरिकी सेना को अधिक मदद करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि रणनीति के मुताबिक अमेरिकी सेना को कहीं भी जमीनी कार्रवाई के लिए नहीं भेजा जाएगा। लेकिन ओबामा ने यह भी कहा है कि अलग-अलग मामलों में उनसे चर्चा की जाए और जरूरत के आधार पर वह अपना निर्णय लेंगे।

कई देशों ने थामा अमेरिका का हाथ

गौरतलब है कि ओबामा ने इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से निपटने के लिए बने गठबंधन का नेतृत्व करने की पिछले सप्ताह घोषणा की थी। इस गठबंधन में पश्चिम एशिया के लगभग सभी देश सदस्य हैं। आपको बता दें, आईएस के खिलाफ इस जंग में अमेरिका का साथ देने के लिए अरब जगत के 10 देशों समेत 40 देशों ने सहमति जताई है।

English summary
American combat troops may start ground action against ISIS in Iraq and Syria.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X