क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस्‍लाम कुबूल कर आईएसआईएस में शामिल हो रहे हैं अमेरिकी

Google Oneindia News

वा‍शिंगटन। एक तरफ अमेरिका सीरिया में आईएसआईएस की कमर तोड़ने की तैयारी कर चुका है तो वहीं उसके अपने ही नागरिक अब आईएसआईएस में शामिल होकर अमेरिका के खिलाफ आतंकी साजिश रचने में लगे हुए हैं।

Us-citizen-killed-in-syria

इस हफ्ते जब सीरिया में एक अमेरिकी नागरिक की मौत की खबर आई तो अमेरिका की चिंताएं और बढ़ गईं। 33 वर्षीय अमेरिकी रैपर डगलस मैक्‍केन सीरिया में आईएसआईएस के मिशन को सफल कराने की कोशिशों में लगा हुआ था।

बास्‍केटबॉल खिलाड़ी था मैक्‍केन

अमेरिकी अधिकारियों की ओर से उसकी मौत की पुष्टि की गई है। व्‍हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक डगलस एक उभरता हुआ रैपर था और वह कैलिफोर्निया का रहने वाला था।

कॉलेज स्‍तर पर बास्‍केट बॉल खिलाड़ी रह चुका था और इस खेल का बहुत बड़ा फैन था। मैक्‍केन एक क्रिश्चियन था और उसने करीब 10 वर्ष पहले इस्‍लाम कुबूल किया था। अमेरिका ने जिस अल-कायदा को ब्‍लैक लिस्‍ट किया हुआ है, मैक्‍केन उसी की ही एक शाखा अल-नुसरा के लिए लड़ते हुए मारा गया।

100 अमेरिकियों ने छोड़ा देश

अमेरिकी मीडिया ने भी उसकी मौत की खबर की पुष्टि की है। अमेरिका के नेशनल सिक्‍योरिटी कांउसिल के प्रवक्‍ता काइटीलिन हेडेन ने इस पर कहा है कि अमेरिका उन सभी उपायों को आगे बढ़ता रहेगा जिसके जरिए अमेरिका में अशांति फैलाने वाले और हिंसक जेहादी समूहों में शामिल होने वाले लोगों को वापस लाकर उन्‍हें एक सभ्‍य नागरिक बनाया जा सके।

ओबामा प्रशासन के एक वरिष्‍ठ अधिकारी के मुताबिक करीब 100 अमेरिकी युवा आईएसआर्इएस के लिए देश छोड़कर सीरिया चले गए हैं। इसके अलावा ब्रिटिश नागरिक भी अब इस समूह का हिस्‍सा बनते जा रहे हैं। अमेरिका की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक करीब 50 देशों के 12,000 नागरिक आईएसआईएस में शामिल हो चुके हैं।

अमेरिका है हैरान

आईएसआईएस के साथ मैक्‍केन के जुड़ाव की खबरों और उसकी मौत की खबरें सामने आने के बाद से राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से लेकर अमेरिकी नागरिक भी हैरान हैं। वहीं मैक्‍केन के परिवार वाले उसकी मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं।

मैक्‍केन के अंकल केन मैक्‍केन की मानें तो उन्‍हें इस बात पर जरा भी यकीन नहीं हो रहा है। मैक्‍केन की मौत इस बात की ओर से इशारा करता है कि अमेरिका के युवा भी अब बड़ी संख्‍या में आईएसआईएस के साथ जुड़ रहे हैं।

मैक्‍केन के अंकल के मुताबिक वह एक अच्‍छा इंसान था और अपने परिवार से प्‍यार करने वाला था। यूएस स्‍टेट डिपार्टमेंट की ओर से मैक्‍केन के परिवार वालों को उसकी मौत की खबर दी गई है।

मैक्‍केन के दोस्‍तों के मुताबिक मैक्‍केन ने वर्ष 2004 में इस्‍लाम कुबूल किया था। जिस समय मैक्‍केन को मारा गया उसकी जेब से अमेरिका का पासपोर्ट और करीब 800 डॉलर मिले हैं।

Comments
English summary
American citizen fighting for ISIS killed in Syria. 33 years old rapper Doglus McCain 's death has been confirmed by US officials.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X