क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगला ओसामा बिन लादेन है अबु हमजा अल मसरी

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। दो मई को ओसामा बिन लादेन को मरे हुए पूरे तीन वर्ष हो गए और उसकी तीसरी बरसी पर लोग बस उसके बारे में ही चर्चा कर रहे हैं। लेकिन इन सबसे दूर एक शख्‍स ऐसा भी है जिसे विशेषज्ञ अगला ओसामा बिन लादेन कह रहे हैं।

यह शख्‍स कोई और नहीं है बल्कि अबु हमजा अल मसरी है। इस समय उस पर न्‍यूयॉर्क की मैनहैट्टन कोर्ट में सुनवाई चल रही है। विशेषज्ञों की मानें तो अबु हमजा को अगर सजा हो भी जाए तो भी उसने इतने लोगों को प्रशिक्षित कर दिया है कि वह दुनिया में आतंक को आगे बढ़ा सकते हैं।

एक आंख पत्‍थर की और दोनों हाथ एक एक्‍सप्‍लोजन में गवां देने वाला अबु हमजा अल मसरी इजिप्‍ट में पैदा हुआ एक ऐसा व्‍यक्ति जिस पर इस समय अमेरिका की एक फेडरल कोर्ट में आतंकवादी के 11 आरोपों के तहत केस चल रहा है। अबु हमजा को आप आतंक की दुनिया का अगला ओसामा बिन लादेन कह सकते हैं।

लंदन की फिनस्‍बरी पार्क स्थित मस्जिद में इमाम के तौर पर काम करने वाला हमजा दरअसल मस्जिद से ही इस्‍लामिक फंडामेंटलिज्‍म और जेहाद के बारे में लोगों को बताता था। उसे पहले लंदन की जेल में रखा गया।

अक्‍टूबर 2012 में हमजा अमेरिका प्रत्‍यर्पित कर दिया गया। 14 अप्रैल से न्‍यूयॉर्क की कोर्ट में उस पर कार्रवाई शुरू हुई है। अमेरिका ने उस पर टेररिज्‍म एक्‍ट के तहत 11 आरोप तय किए हैं।

हमजा, ओसामा बिन लादेन के विचारों का बहुत बड़ा समर्थक है। हमजा की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के ऑरेगॉन में ही आतंकी प्रशिक्षण कैंप बना डाला।

हमजा वर्ष 1999 में अमेरिका के ऑरेगॉन पहुंचा और यहां पर उसने एक फार्म हाउस किराए पर लिया था। जिस महिला का यह फार्म हाउस था, उस महिला ने कोर्ट को बताया कि बाहर तो हमजा और उसके साथ खेती करते लेकिन इसके एक हिस्‍से में वह चुपचाप ट्रेनिंग कैंप चला रहे थे।

हमजा को न्‍यूजीलैंड के एक वैज्ञानिक को किडनैप करने और यमन में छह लोगों की हत्‍या का आरोप लगा है। लंदन की कोर्ट ने अबु हमजा को दुनिया का सबसे खतरनाक व्‍यक्ति करार दिया है।

आइए आपको बताते हैं कि आखिर हमजा क्‍यों इतना खतरनाक है और क्‍यों उसे अगला ओसामा बिन लादेन कहा जा सकता है।

पेशे से सिविल इंजीनियर हमजा

पेशे से सिविल इंजीनियर हमजा

अबु हमजा ने यूके के ब्रिघटॉन कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके साथ ही वह ओसामा बिन लादेन का बहुत बड़ा समर्थक है और मानता है कि लादेन ने जो कुछ भी किया वह सही था।

कंप्‍यूटर का अच्‍छा ज्ञान

कंप्‍यूटर का अच्‍छा ज्ञान

अबु हमजा को कंप्‍यूटर को काफी अच्‍छा ज्ञान है। वह अपनी आतंकी गतिविधियों को एक साथ कई ई-मेल अकांउट के जरिए प्रयोग करता था। बताया जाता है कि हमजा को कंप्‍यूटर हैक करने की भी जानकारी है और वह किसी भी कंप्‍यूटर का डाटा हासिल कर सकता है।

 मुसलमानों की रक्षा जेहाद से ही होगी

मुसलमानों की रक्षा जेहाद से ही होगी

अमेरिका में हमजा के एक सहयोगी जेम्‍स उजामा ने बुधवार को मैनहैट्टन कोर्ट को जानकारी दी कि हमजा मुसलमानों की रक्षा के लिए हिंसा और जेहाद को बहुत जरूरी मानता है। वह इस बात का समर्थक है कि सभी मुसलमान युवकों को जेहाद की ट्रेनिंग अनिवार्य करनी चाहिए। इसी मकसद से उसने उजामा से अमेरिका में ज्‍यादा से ज्‍यादा आतंकी कैंपों की स्‍थापना के लिए कहा था।

 युवाओं का ब्रेन वॉश करने की क्षमता

युवाओं का ब्रेन वॉश करने की क्षमता

अबु हमजा के बारे में विशेषज्ञ मानते हैं कि वह आसानी से युवाओं का ब्रेन वॉश कर सकता है। वह जितने दिन भी लंदन की मस्जिद में था, उसके पर 15 से 18 वर्ष तक के युवा आते थे और वह उन्‍हें घंटों समझता रहता था।

 हमजा ने तालिबान कैंप में भेजे फाइटर्स

हमजा ने तालिबान कैंप में भेजे फाइटर्स

एक अमेरिकी आतंकी ने न्‍यूयॉर्क स्थित मैनहैट्टन कोर्ट में बताया कि अबु हमजा ने लंदन से दो युवकों को अफगानिस्‍तान स्थित तालिबान के कैंप में भेजा था। हमजा का आदेश था कि यह दोनों तालिबान के साथ रहें और इंसाफ की लड़ाई लड़ें।

Comments
English summary
Abu Hamza the next Osama Bin Laden, though he is in custody but experts fear he has already given immense training to youngsters related to terrorism.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X