क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

व्‍हाट्स एप पर फेसबुक का हुआ असर, छू लिया 500 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा

Google Oneindia News

Whatsapp
बैंगलोर। सुपरहिट इंस्‍टेंट मैसेजिंग सर्विस व्‍हाट्स एप ने 500 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा दू लिया है। फरवरी में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का हिस्‍सा बनने वाली व्‍हाट्स एप के इस समय 19 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं और इसके यूजर्स की लिस्‍ट में तेजी से इजाफा होता जा रहा है।

अगस्‍त 2013 में व्‍हाट्स एप के यूजर्स की संख्‍या 200 मिलियन थी और जनवरी 2014 तक आते-आते यह आंकड़ा 430 मिलियन का हो गया। व्‍हाट्स एप की मानें तो सर्विस के जरिए 50 बिलियन मैसेजेज रोजाना एक्‍सेंज किया जा रहे हैं।

700 मिलियन फोटो और 100 मिलियन वीडियोज की शेयरिंग

व्‍हाट्स एप के को-फाउंडर जैन कोउम ने कंपनी के एक ब्‍लॉग के जरिए इस बात की जानकारी दी। जैन ने ब्‍लॉग पर लिखा है कि पिछले कुछ माह के दौरान व्‍हाट्स एप ने काफी तेजी से तरक्‍की की है खासतौर पर कुछ देश जैसे
ब्राजील, भारत, मैक्सिको और रुस में यूजर्स तेजी से व्‍हाट्स एप के साथ जुड़े हैं। जैन के मुताबिक व्‍हाट्स के जरिए यूजर्स एक दिन में 700 मिलियन फोटो और 100 मिलियन से ज्‍यादा वीडियोज शेयर कर रहे हैं।

क्‍या है भारत में स्थिति
जहां तक भारत का सवाल है तो व्‍हाट्स एप के लिए भारत तेजी से उभरता बजार बनता जा रहा है। व्‍हाट्स एप के नीरज अरोड़ा की मानें तो भारत से रोजाना 4 मिलियन एक्टिव यूजर्स व्‍हाट्स एप के साथ जुड़ रहे हैं। मई में भारत
में व्‍हाट्स एप यूजर्स की संख्‍या 50 मिलियन तक पहुंच जाएगी। यह संख्‍या व्‍हाट्स एप के कुल यूजर्स का 10 प्रतिशत होगी। फिलहाल व्‍हाट्स एप की एक रिपोर्ट की मानें तो भारत में व्‍हाट्स के 48 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं।

रहेगा एड फ्री
फरवरी में जब से फेसबुक ने व्‍हाट्स एप को खरीदा है तब से ही इसकी प्राइवेसी सेटिंग्‍स में कई तरह के बदलाव किए गए हैं लेकिन प्राइवेसी इश्‍यू को लेकर फेसबुक और व्‍हाट्स एप दोनों ही विशेषज्ञों के निशाने पर हैं। यूजर्स को सबसे बड़ा डर इस बात को है कि फेसबुक की ओर से इसके अधिग्रहण के बाद व्‍हाट्स एड फ्री मैसेज सर्विस नहीं रह जाएगी। हालांकि जैन कोउम की ओर से इस शंका को दूर करने की कोशिश भी की गई है।

जैन ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा जहै कि व्‍हाट्स एप हमेशा हरी एक स्‍वायत्‍त नेटवर्किंग माध्‍यम रहेगा और स्‍वतंत्र तौर पर संचालित होगा। यूजर्स मामूली फीस पर इसका मजा उठा सकते हैं। कोउम के मुताबिक व्‍हाट्स एप के यूजर्स दुनिया में कहीं भी हो व्‍हाट्स एप का प्रयोग कर सकते हैं।

English summary
Whatsapp touches 500 million users data India set to touch 50 million users in May.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X