क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घोषणापत्र में बोले मोदी: सभी देशवासी मेरे भाई हैं, चाहे नोच डालो पर भेदभाव नहीं करूंगा- वीडियो

|
Google Oneindia News

Watch full video: Ghoshnapatra with Narendra Modi on ABP News
नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। एबीपी न्‍यूज के खास चुनावी कार्यक्रम 'घोषणापत्र' में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेन्‍द्र मोदी ने दावा किया कि आरजेडी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव उनके अच्‍छे मित्र हैं।

इससे पहले भी उन्होंने पटना की रैली में दावा किया था कि उन्होंने दुर्घटना होने पर लालू यादव को फोन करके उनका हाल चाल पूछा था। मोदी की ये बात सुनने में थोड़ी अजीब लग रही है क्योंकि लालू यादव की छवि मोदी के धुर विरोधी की है। वैसे मोदी ने पटना की रैली में भी दावा किया था कि उन्होंने दुर्घटना के वक्त लालू यादव को फोन किया था। नरेंद्र मोदी के फोन करने की बात को लालू यादव ने भी माना था, लेकिन उनके मुताबिक वह फोन एक सामान्य शिष्टाचार से जुड़ा फोन था।

इस कार्यक्रम में मोदी से कई सवाल पूछे गये जिनका जवाब देश के लिये जरुरी है। इस खास कार्यक्रम में मोदी से कुछ इस तरह के सवाल पूछे गये। क्‍या मुसलमान आपसे डरते हैं?, क्‍या आपकी सरकार अंबानी और अड़ानी की सरकार होगी?, क्‍या आप अमेरिका जाएंगे?, अच्‍छे दिन कैसे आएंगे? इत्‍यादि। नरेन्‍द्र मोदी ने सारे सवालों का स्‍पष्‍ट रूप से जवाब दिया। आईए आपको घोषणापत्र में पूछ गये सवालों और मोदी द्वारा दिये गये जवाबों के बारे में बताते हैं।

प्रश्‍न: क्या आपकी सरकार अंबानी और अदाणी की सरकार होगी?

मोदी: ये आपका प्रश्न नहीं है। राजनीतिक विरोधियों ने चलाई हुई कथा को आप लेकर घूम रहे हो और मीडिया से ये अपेक्षा नहीं है। आप से अपेक्षा ये है 14 साल गुजरात में मोदी ने कैसे राज चलाया है मोदी कि पहचान ये है कि पहले यहां सरकार चलती थी तो कॉरीडोर में दलाल घूमते थे 14 साल हो गए आज लोग कहते हैं कि यार एक सरकार ऐसी आई है कि कोई दलाल जा नहीं पाता है। आज भी हिंदुस्तान के कह सकते हैं लोग कि एक सरकार ऐसी है कि जिसको दबाया नहीं जा सकता है, खरीदा नहीं जा सकता, चलाया नहीं जा सकता। 14 साल का मेरा ट्रैक रिकॉर्ड बोलेगा ये राजनीतिक आरोपों को कम से कम आप जैसे मीडिया के लोगों ने own नहीं करना चाहिए...here i am using word media.

प्रश्‍न: क्या मुसलमान आप से डरते हैं?

मोदी: 2002 का चुनाव जीतने के बाद मणिनगर में मैं शाम को ही मेरे मतदाताओं का धन्यवाद करने गया था। मैंने कहा था कि ये सरकार उनकी है जिन्होंने वोट दिया है। ये सरकार उनकी भी है जिन्होंने वोट विरोध में दिया है। ये सरकार उनकी भी है जो वोट देने गए नहीं हैं। मेरी सरकार का मंत्र है अभयं, अभयं, अभयं।

प्रश्‍न: प्रधानमंत्री बनते हैं तो आप जो करेंगे उस पर भी संघ की छाप होगी क्या?

मोदी: सरकार चलती है संविधान के तहत। सरकार का एक ही रिलीजन होता है, इंडिया फर्स्ट। सरकार का एक ही धर्मग्रंथ होता है संविधान। सरकार की एक ही कार्यशैली होती है, सबका साथ, सबका विकास।

प्रश्‍न: क्या आपने मुस्लिमों से संपर्क करने की कोशिश की है।

मोदी: 'हो सकता है 100 कदम चलना हो, तीन चल पाऊं, पांच चल पाऊं, सात चल पाऊं, वो अलग विषय है। मैं एक ही भाषा समझता हूं- ये मेरे भारतवासी हैं। मेरे भाई हैं। आपको जिस कलर से देखना है, आपकी मर्जी। कल चुनाव हार जाऊं तो हार जाऊं... मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है। लेकिन देश को तबाह कर दिया इस भाषा ने। बर्बाद कर दिया है आप लोगों की सोच ने।'

प्रश्‍न: राहुल कह रहे हैं कि अगर मोदी की सरकार बने तो वह अमीरों की सरकार होगी?

मोदी: मेरे ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर आपको जज करना चाहिए। हमने तपती गर्मी में गुजरात में किसानों, गरीबों के लिए काम किए। ये झूठ के गुब्बारे बंद होने चाहिए। टॉफी बेचने वालों को देश स्वीकार नहीं करेगा।

प्रश्‍न: आपकी सरकार अंबानी और अदाणी की होगी?

मोदी: ये मीडिया का प्रश्न नहीं है। राजनीतिक विरोधियों की चलाई हुई कथा को लेकर घूम रहे हैं। हमने गुजरात में पहली बार जमीन देने के नॉर्म तय किए। तीन साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमीन के विषय में गुजरात की नीति बाकी राज्यों को फॉलो करनी चाहिए। आपको राहुल गांधी की बात अच्छी लगती है तो आपको मुबारक।

प्रश्‍न: आपने रॉबर्ट वाड्रा को जीजाजी कहा?

मोदी: पहचान तो करनी पड़ेगी। जो घटना घटी है... एक परिवार का संबंध है। संबंध इसी शब्दों में है। रिश्ते के लिए यही शब्द प्रयोग होता है।

प्रश्‍न: रॉबर्ट वाड्रा पर कार्रवाई होगी या नहीं?

मोदी: बहुत ही गंदा सवाल है। कानून से परे कोई नहीं है। नरेंद्र मोदी पर कोई इल्जाम हो और मोदी प्रधानमंत्री बन गए तो क्या केस बंद हो जाएगा। ऐसा नहीं हो सकता।

प्रश्‍न: राज ठाकरे सपोर्ट कर रहे हैं?

मोदी: सरकार चलाने के लिए ऐसे सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन देश चलाने के लिए सबके सपोर्ट की जरूरत होगी। अमेठी से राहुल गांधी जीतकर आते हैं तो उनका भी सहयोग लेंगे।

प्रश्‍न: गरीबी को मुझसे बेहतर कोई नहीं समझता

मोदी: 'मैं चाय बेचकर बड़ा हुआ हूं। मेरी मां ने पड़ोसियों के बर्तन साफ किए हैं। मैंने गरीबी का सामना किया है। मैं गरीबों की परेशानियों को समझता हूं। मैं खुद अंबेडकर का समर्थक रहा हूं। कोई भी आपकी समस्याओं को मुझसे बेहतर नहीं समझ सकता।' -धुलिया (महाराष्ट्र) की सभा में मोदी

<center><iframe width="100%" height="450" src="//www.youtube.com/embed/APxEUhhPmMs?feature=player_detailpage" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

Comments
English summary
Watch full video of Ghoshnapatra with Narendra Modi on ABP News.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X