क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नरेन्‍द्र मोदी चाहते थे कि दूसरी शादी कर लें उनकी पत्‍नी जसोदा बेन

|
Google Oneindia News

Vijay Nahar's book on Narendra Modi
नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। इस लोकसभा में चुनाव में जुबानी जंग ने पूरे देश में गर्मी फैला दी है तो वहीं 'पुस्‍तक पॉलिटिक्‍स' गर्म हवा के थपेड़ों जैसा काम कर रहा है। जी हां संजय बारू और पारिख की किताबों में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर किए गए खुलासों पर चर्चा अभी समाप्‍त भी नहीं हुआ था कि मोदी को लेकर एक किताब ने नया विवाद शुरु कर दिया है। इस किताब में मोदी के विवाह का जिक्र किया गया है और इसे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व प्रचारक विजय नाहर ने लिखा है।

लेखक विजय नाहर के मुताबिक नरेन्द्र मोदी के पिता और घरवाले कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद उन पर गौना (मुकलावा) करने का दबाव डालने लगे। इस पर मोदी ने अपने पिता से कहा कि वे लड़की वालों से स्पष्ट कह दें कि मैं विवाह नहीं करने वाला, वे अपनी लड़की का अन्यत्र विवाह कर दें। क्योंकि मोदी गौना करके गृहस्थी बसाने के लिए तैयार नहीं थे।

नाहर ने लिखा है कि मोदी की शादी घांची परिवार की परंपरा के मुताबिक बचपन में ही हो गई थी। इसलिए गौना जवान होने पर ही किया जाना था। लेकिन मोदी ने गौना करवाने से मना कर दिया। हालांकि जसोदा बेन के दिए इंटरव्यू के मुताबिक वे करीब तीन साल तक अपने ससुराल में रही थीं। नाहर ने किताब में लिखा है कि मोदी रेलवे स्टेशन पर चाय व पानी की बोतलें बेचने के साथ ही एक ऑयल फैक्ट्री में तेल के पीपे उठाते थे।

उन्हें एक पीपा उठाने के 5 पैसे मिलते थे। मोदी अपना खर्चा खुद चलाने के लिए ऎसा करते थे। इस किताब में नरेन्द्र मोदी और अरविंद केजरीवाल की 14 पन्नों के लेख में तुलना की गई है। जबकि राहुल गांधी का जिक्र ज्योतिष वाले लेख में दो बार सिर्फ उनकी राशि को लेकर हुआ है। इसी लेख में सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के भविष्य फल की तुलना मोदी से की गई है।

Comments
English summary
Vijay Nahar's book on Narendra Modi and his married life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X