क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चलो बुलावा आया है....माता ने ट्रेन से बुलाया है!

By Rajiv Ojha
Google Oneindia News

Vaishno Devi
[राजीव ओझा] मां के दरबार में जाने वाले लोग अब तक गाते थे... चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है... लेकिन अब गायेंगे "चलो बुलावा आया है, माता ने ट्रेन से बुलाया है..." जी हां दुनिया भर से माता वैष्णों देवी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। दिसंबर में माँ वैष्णो देवी की कृपा अपने भक्तों पर और ज्यादा बरसेगी। अब श्रद्धलु रेल से पहुंचेंगे माँ के दरबार और डेस्टिनेशन होगा माँ वैष्णो देवी कटरा स्टेशन।

स्टेशन पर ही श्रद्धालुओं को फोटो युक्त यात्रा पर्ची मिलेगी। ऊधमपुर-कटरा तक डेढ़ किलोमीटर ट्रैक की अलाइनमेंट व पैकिंग का काम पूरा हो चुका है। ऊधमपुर-कटरा ट्रैक पर दिसंबर के पहले सप्ताह में इंजन ट्रायल कर लिया जाएगा। सभी भक्‍तों के लिये महत्‍वपूर्ण इस ट्रेन को हरी झंडी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दिखायेंगे।

इस रेल सेवा के शुरू होने के साथ-साथ अगले महीने से श्रद्धालु ट्रेन से सीधे मां की नगरी कटरा पहुंच सकेंगे। दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कटरा के लिए ट्रेन शुरू होने की पूरी संभावना है। रेलवे विभाग युद्ध स्तर पर कटरा के अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन सहित कटरा-ऊधमपुर रेल मार्ग को अंतिम रूप देने में जुट गया है। कटरा का अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन श्री माता वैष्णो देवी कटरा यानी एसएमवीके के नाम से जाना जाएगा। इसको लेकर रेलवे विभाग द्वारा औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।

23 किमी लम्बे कटरा-ऊधमपुर रेलवे मार्ग पर दिसंबर के पहले सप्ताह में इंजन ट्रायल पूरा कर लिया जाएगा। यह ट्रेन जम्मू से कटरा तक जायेगी। दूसरे पखवाड़े में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कटरा के लिए रेल को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही यह अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन देश के अन्य हिस्सों से जुड़ जाएगा। रेलवे मार्ग पर 11 किलोमीटर लंबी टनल भी पड़ेगी। यानी आपकी यात्रा और भी ज्‍यादा रोमांचक होने वाली है। अगर देश की सबसे लंबी रेलवे टनल की बात करें तो उसकी लंबाई 15 किलोमीटर है।

इसके अलावा नौ बड़े और 29 छोटे पुल बनाए गए हैं, जो एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ तक ट्रेन को लेकर जायेंगे। इनमें सबसे ऊंचा 85 मीटर का पुल है, गौरतलब है कि वर्तमान में मां वैष्णो देवी जी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को जम्मू के बाद बस या टैक्सियों में 45 किमी सफर तय कर कटरा पहुंचना पड़ता है। रेलवे के प्रवक्ता नीरज गुप्ता के अनुसार बहुत जल्‍द इस रेलयात्रा के लिये बुकिंग शुरू कर दी जायेगी।

नई रेलवे लाइन का रोमांचक सफर

नई रेलवे लाइन का रोमांचक सफर

ट्रेन से कटरा का सफर तय करना एक रोमांचक सफर होगा। जाहिर है, जब हरीभरी वादियों के बीच से होते हुए ट्रेन गुजरेगी, तो नजारा कुछ अलग ही होगा।

जम्‍मू के व्‍यापरी चिंतित

जम्‍मू के व्‍यापरी चिंतित

जम्मू के दुकान दार चिंतित भी है क्यों कि उन के व्यपार में काफी असर पड़ेगा, क्योंकि पहले यात्री जम्मू में आते थे और अब वो सीधे कटरा जायेंगे और उन्हें जम्मू में आना भी नहीं पड़ेगा।

रेलवे स्‍टेशन पर मिलेगा फोटो आईडी

रेलवे स्‍टेशन पर मिलेगा फोटो आईडी

रेलवे स्टेशन पर ही श्रद्धालुओं को फोटो युक्त यात्रा पर्ची उपलब्ध करवाने के लिए बोर्ड प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। स्टेशन पर बोर्ड द्वारा पांच कंप्यूटराइज फोटो स्कैन यात्रा पर्ची काउंटर जल्द ही खोल दिए जाएंगे। रेलवे के प्रवक्ता नीरज गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।

कटरा में उत्‍सुकता

कटरा में उत्‍सुकता

उधार कटरा नगरवासी भी रेल के आगमन को लेकर पलकें बिछाए बैठे हैं। और उस क्षण के साक्षी बनना चाहते हैं। जब आधार शिविर कटड़ा रेल द्वारा देश के अन्य हिस्सों से जुड़ जाएगा।

बस के सफर से मिलेगी निजाद

बस के सफर से मिलेगी निजाद

इसमें कोई शक नहीं कि तमाम प्राइवेट ऑपरेटर जम्‍मू से कटरा के लिये जो बसें चलाते हैं, उनमें यात्रियों की संख्‍या नियम से ज्‍यादा रखते हैं। इस वजह से लोगों को खासी परेशानी होती है।

स्‍नोफॉल के बीच ट्रेन

स्‍नोफॉल के बीच ट्रेन

वैसे दिसंबर से फरवरी के बीच जम्‍मू-कश्‍मीर में बर्फबारी भी होती है। ऐसे में अगर भारी बर्फबारी हुई तो आपको अपना ट्रेन का रिजर्वेशन कैंसल भी कराना पड़ सकता है, क्‍योंकि बर्फबारी आपकी इस रेल यात्रा को बाधित कर सकती है।

जरूर कीजिये यात्रा

जरूर कीजिये यात्रा

हमारी राय यही है कि अगर आपको मौका मिले तो ट्रेन की यह यात्रा जरूर कीजिये, मां के दर्शन के लिये इससे सुंदर रास्‍ता और कोई नहीं हो सकता।

यही है वो ट्रेन जो ले जायेगी दरबार तक

यही है वो ट्रेन जो ले जायेगी दरबार तक

तस्वीर में आप जिस ट्रेन को देख रहे हैं, यही ट्रेन जम्मू से कटरा के बीच चलायी जाएगी। इसका ट्रायल पूरा हो चुका है।

Comments
English summary
Good news for pilgrims of Vaishno Devi. A train service from Udhampur to Katra will start in December this year. So get ready for thrilling trip.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X