क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा के लक्ष्मी बने नागिन, एसएसपी मुरादाबाद को दिखाया फन

Google Oneindia News

 UP BJP chief Laxmikant Bajpai openly threatens Moradabad SSP
मुरादाबाद। अब इसे सत्‍ता के नशे में मदमस्‍त कहा जाए या फिर बड़बोलापन लेकिन उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आज जो बयान दिया है उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मुरादाबाद के एसएसपी धर्मवीर यादव को धमकी दी है कि जिस प्रकार एक नागिन की आंखों में उसके दुश्मनों की तसवीर अंकित हो जाती है और वह उनसे बदला लेती है, वैसे ही वे मुरादाबाद के एसएसपी से बदला लेंगे। उन्होंने कहा कि भगवान की मार धीरे से चिपकती है, कब चिपक जाए और परिवार के किस सदस्‍य पर चिपक जाए, कोई कह नहीं सकता।

एसएसपी सपा की चाकरी करते हैं तो करें, लेकिन भाजपा नेताओं के साथ उन्‍होंने जो किया है वह भूलेंगे नहीं। उन्‍होंने कहा कि दुश्मनी को दूर तक निभाया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि मुरादाबाद एसएसपी धर्मवीर यादव ने कहा था की बीजेपी कांठ का माहौल खराब करने की फिराक में है। एसएसपी ने ये भी कहा था कि इलाके में उपचुनाव होने वाले हैं और बीजेपी उसका फायदा उठाना चाहती है। बीजेपी ने इसे सियासी बयान बताते हुए एसएसपी की कड़ी आलोचना की थी।

बाजपेयी ने कहा कि कांठ रेलवे स्टेशन पर हुए उपद्रव में दर्ज एफआईआर में जिन नामों का उल्लेख है उनकी गिरफ्तारी एक बजे पंचायत में जाते समय ही हो गयी थी जबकि रेलवे स्टेशन की घटना दोपहर के दो से तीन बजे के बीच की है। इसकी जानकारी डीआईजी मुरादाबाद, और डीजीपी को एसएमएस द्वारा पहले ही हो गयी थी। इससे स्पष्ट है कि मुरादाबाद की पुलिस और उनके एसएसपी ने किसी के इशारे पर ऐसी साजिश की।
बाजपेयी ने कहा कि एसएसपी मुरादाबाद द्वारा यह कृत्य करना उनकी मदांधता तथा सपा भक्ति का परिचायक है और थाने में बंद आंदोलनकारियों के साथ अपमानजनक व्यवहार के लिए एएसपी अनिल कुमार एवं सीओ राहुल कुमार भी जिम्मेदार है।

बाजपेयी ने पूछा घटना स्थल पर मौजूद एसीएम की पिटाई क्यों की गई? डीएम को चोट और एसएसपी को खरोच तक नही क्यों? डा0 बाजपेयी ने आरोप लगाया कि कांठ में तत्कालीन जिलाधिकारी और आंदोलनकारियों के बीच समझौता हो जाने के बाद उसे एसएसपी ने लागू नही होने दिया था जो गहरे षड़यंत्र की तरफ इशारा करता है। मथुरा (कोसी) में जब बड़ा दंगा हुआ था उस समय यही एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव वहां तैनात थे।

Comments
English summary
Uttar Pradesh BJP President Laxmikant Bajpai on Saturday openly threatened Dharamveer Yadav, Senior Superintendent of Police of Moradabad for holding BJP responsible for inflaming communal tension in Kanth.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X