क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी: दूध के टैंकर और कावडि़यों से भरी ट्रैक्‍टर की भिड़ंत, 5 की दर्दनाक मौत

Google Oneindia News

Five Killed in road accident in Lakhimpur
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में सोमवार तड़के एक टैंकर ने कांवड़ियों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों में से छह की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। लखीमपुर के लहरपुर थाना क्षेत्र के बहराइच रोड पर सोमवार तड़के दूध के टैंकर और कावड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 से भी ज्यादा लोग घायल हुए।

पुलिस ने बताया कि सीतापुर के कांवड़िये सोमवार सुबह लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ मंदिर में जल चढ़ाकर ट्रैक्टर ट्रॉली से लौट रहे थे। लहरपुर क्षेत्र में बहराइच रोड पर तेज रफ्तार से आ रहे टैंकर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। तेज टक्कर की वजह से ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली में डीजे सेट के साथ जनरेटर और काफी सामान लदा था। दुर्घटना में टैंकर चालक और उसके सहायक सहित तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में भी छह की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों की पहचान की जा रही है।

सड़क हादसों में उत्‍तर प्रदेश छठे स्थान पर

सड़क हादसों में उत्तर प्रदेश देश में छठे स्थान पर है जबकि ऐसों हादसों में मौत के मामले में सूबे का स्थान दूसरा है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के ताजा आंकड़े खौफ की मुकम्मल तस्वीर दिखाते हैं। सूबे में 2012 में 4966 हत्याएं दर्ज हैं, जबकि इसके सापेक्ष सड़क पर मरने वालों की संख्या 15109 है।

आंकड़ों के मुताबिक यूपी में 24478 सड़क दुर्घटनाएं हुई और इनमें करीब 61.7 फीसद लोगों की जान नहीं बची। हत्या के मुकाबिल तीन गुना से ज्यादा लोग सड़क हादसों में मारे गये। महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु तथा मध्य प्रदेश के बाद सड़क हादसों में यूपी का छठां स्थान है, लेकिन हादसों में तमिलनाडु के बाद सर्वाधिक मौत यूपी में हुई हैं। इस पर कोई नियंत्रण नहीं लग पा रहा है।

English summary
Five Killed in road accident in Lakhimpur district Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X