क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नरेंद्र मोदी से मिले जॉन कैरी, वीजा विवाद के लिए जॉर्ज बुश को बताया जिम्‍मेदार

Google Oneindia News

John_kerry-meets-narendra-modi
नई दिल्‍ली। अमेरिका के विदेश सचिव जॉन कैरी अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास 7 रेस कोर्स पहुंचे हैं।

डिफेंस डील और व्‍यापार पर चर्चा

नरेंद्र मोदी और कैरी की इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार के अलावा डिफेंस डील को बढ़ाने के बारे में बातचीत हो सकती है।

जॉन कैरी इस दौरान नरेंद्र मोदी के सामने अफगानिस्‍तान के मौजूदा हालात और आतंकवाद पर भी चर्चा कर सकते हैं और साथ ही साथ न्‍यूक्लियर एनर्जी के बारे में भी बात की जाएगी। सितंबर में नरेंद्र मोदी अमेरिका रवाना होने वाले हैं। कैरी इस बारे में भी मोदी से चर्चा करेंगे।

जॉर्ज बुश को बता दिया जिम्‍मेदार

दिलचस्‍प बात है कि जब जॉन कैरी से मोदी के वीजा विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने बराक ओबामा और उनकी सरकार को इसकी वजह मानने से साफ इंकार कर दिया।

कैरी ने कहा कि अमेरिका की पिछली सरकार यानी जॉर्ज बुश को इस पूरे विवाद के लिए जिम्‍मेदार ठहरा दिया। कैरी ने कहा कि अमेरिका की पिछली सरकार की ओर से नरेंद्र मोदी पर बैन लगाया था।

ओबामा की सरकार तो नरेंद्र मोदी को वीजा देकर उनका स्‍वागत करने को तैयार है। वहीं जासूसी मुद्दे के बाद अमेरिका पहली बार बैकफुट पर नजर आ रहा है।

बैकफुट पर अमेरिका

गुरुवार को जिस समय कैरी ने विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से मुलाकात की तो सुषमा ने बेझिझक कैरी के सामने जासूसी विवाद उठाया और अमेरिका को दू टूक कहा कि भारत इस तरह की बातों को बर्दाश्‍त नहीं करेगा।

गौरतलब है कि एनएसए के पूर्व अधिकारी एडवर्ड स्‍नोडेन ने खुलासा कर सनसनी फैला दी थी कि अमेरिकी सरकार ने खुफिया एजेंसी को बीजेपी नेताओं की जासूसी के लिए हरी झंडी दे दी है।

Comments
English summary
US secretary of States John Kerry meets Indian PM Narendra Modi. Kerry blames former US president George Bush for visa related controversy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X