क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहली बार राहुल ने भी माना, हुई हैं कुछ गलतियां, कांग्रेस के खिलाफ है माहौल

|
Google Oneindia News

rahul gandhi
नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष और युवराज राहुल गांधी ने पहली बार इस बात को माना कि देश में यूपीए सरकार के खिलाफ माहौल है। राहुल ने पहली बार जनता के सामने इस बात को स्वीकार किया कि देश में कांग्रेस विरोधी लहर चल रही है। उन्होंने पहली बार माना कि उनकी सरकार से कुछ गलतियां हुई है।

राहुल ने यूपीए सरकार के खिलाफ थोड़ी सत्ता विरोधी लहर होने की बात स्वीकार की जिसने एक या दो गलतियां की हैं। अपनी गलती मानकर राहुल ने वादा किया यदि 2014 लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सत्ता में आई तो उनके नेतृत्व में एक परिवर्तन लाने वाली सरकार का गठन होगा।

पढें-शायद आप नहीं जानते होंगे नरेंद्र मोदी के बारे में ये अनसुनी बातें

राहुल गांधी ने एक टीवी चैनल के साथ एक इंटरव्यूृ में यह भी स्वीकार किया कि हो सकता है कि यूपीए सरकार ने एक या दो गलतियां की हों। राहुल ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि चुनाव के बाद अगर कांग्रेस फिर से सत्ता में आती है और यदि उनके सांसद उन्हें प्रधानमंत्री बनाना चाहेंगे तो वह इस पर 99 प्रतिशत नहीं बल्कि 103 प्रतिशत इसके लिए तैयार होंगे। उन्होंने वादा किया कि कि उनके नेतृत्व में सरकार भारत में बदलाव लाएगी।

राहुल ने कहा कि यह सरकार व्यवस्था और ढांचे में बदलाव लाएगी और वह सरकार परंपरागत नहीं होगी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वह राहुल गांधी की सरकार नहीं होगी, बल्कि वह भारत के लोगों की सरकार होगी जिनकी आवाज सत्ता के गलियारों में गूंजेगी। लोकसभा की लगभग आधी सीटों के लिए चुनाव पूरा होने और सर्वेक्षणों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की संभावना जताए जाने के बीच राहुल ने पहली बार स्वीकार किया कि यूपीए की सरकार ने एक या दो गलतियां की हैं। उन्होंने यूपीए की कामयाबी गिनाने में भी देर नहीं की।

राहुल ने कहा कि हमने 10 सालों तक देश में सत्ता चलाई है। दस साल छोटी अवधि नहीं होती, यह लंबा समय है और सत्ता विरोध लहर होना स्वाभाविक है और यह यहां है। राहुल गांधी ने गुजरात में नरेंद्र मोदी के शासन पर तीखा हमला बोला और कहा कि वहां पर कोई लोकायुक्त नहीं है और वहां छुपा हुआ भ्रष्टाचार है। राहुल ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वहां एक चौकीदार है जो यह कहता है कि मैं गुजरात का चौकीदार हूं। राहुल ने कहा कि हम एक चौकीदार नहीं चाहते। हम हर नागरिक को चौकीदार बनाना चाहते हैं।

Comments
English summary
Admitting "some anti-incumbency" against UPA government which has committed one or two mistakes , Rahul Gandhi today promised a "radical government" headed by him if Congress comes to power after 2014 Lok Sabha polls.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X