क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिब्बल के बंगले पर स्मृति-धर्मेंद्र के बीच हो सकती है नोक-झोंक

By Vivek
Google Oneindia News

Two ministers of Modi government eyes on Kapil Sibal’s bungalow
नई दिल्ली (विवेक शुक्ला)। नरेंद्र मोदी सरकार के दो मंत्रियों की चाहत है कि उन्हें ही आवंटित हो वो बँगला जिधर पूर्व केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल रहते थे। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी इस बंगले में रहने के लिए लालयित बताए जाते हैं। खबर है कि दोनों ने संसद की आवास समिति से इस बंगले को उनके नाम से आवंटित करने का आग्रह किया है। दोनों इस बंगले के बार-बार चक्कर लगा रहे हैं।

19 तीन मूर्ति मार्ग

दरअसल यह बँगला 19 तीन मूर्ति मार्ग पर है। यहां पर बीते दस सालों से सिब्बल साहब रह रहे थे। पर बीता लोकसभा का चुनाव हारने के बाद उन्हें इस करीब दो एकड़ में फैले शानदार बंगले को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। जानकारों का कहना है कि राजधानी के बिल्कुल केन्द्र में स्थित इस बंगले को सिब्बल साहब ने बहुत ही बेहतर तरीके से मेनटेन कर रखा था। वे अब इस बंगले को छोड़ चुके हैं। वे अपने निजी आवास में शिफ्ट हो गए है।

बंगले नहीं खाली कर रहे

हालांकि यह बात दीगर है कि यूपीए सरकार के बहुत से मंत्रियों ने चुनाव हारने के बाद भी बंगले कब्जाए हुए हैं। उनमें पी चिदम्बरम, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, सचिन पायलट वगैरह शामिल हैं। यूपीए सरकार के मंत्रियों को विगत 26 जुलाई तक अपने बंगले खाली करने के लिए कहा गया था।

सूत्रों का कहना है कि प्रधान और ईरानी को शीघ्र ही बँगला आवंटित हो जाएगा। हालांकि संभावना यही है कि सिब्बल साहब का बँगला ईरानी को मिले। कारण यह है कि कैबिनेट मंत्री को 8 बैडरूम का बँगला मिलता है,जिसकी ईरानी हकदार हैं। केन्द्रीय मंत्रियों को तीन मूर्ति मार्ग के अलावा अकबर रोड,जनपथ, तुगलक रोड, रेस कोर्स रोड वगैरह में बंगले मिलते हैं। उधर, प्रधान कैबिनेट मंत्री नहीं है। उन्हें स्वंतत्र प्रभार मिला है। इसलिए उन्हें सिब्बल के बंगले में रहने का मौका शायद ना मिले।

Comments
English summary
Two ministers of Modi’s government are trying hard so that the big house where Kapil Sibal used to live would be allotted to them.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X