क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद से 10 गुना ज्‍यादा ईनाम खतरनाक माओवादी गणपति पर

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। दाऊद इब्राहिम- जिस शख्‍स को सात मुल्‍कों की पुलिस ढूंढ रही है, जिसे खौफ का दूसरा नाम बोला जाता है, जिसने काले कारनामों की कंपनी (डी कंपनी) खोल रखी है और जिसके नाम से पहले अंडरवर्ल्‍ड डॉन लगाया जाता है उससे भी बड़ा ईनामी अपराधी कोई हो सकता है। चौक गये ना! मगर ये सच है। सीपीआई (माओवादी) के चीफ मुपल्ला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति पर राज्य सरकारों ने इनाम की रकम बढ़ा दी है। इंडिया के लिए मोस्ट वॉन्टेड गणपति को पकड़ने में मदद करने पर सरकार 2.67 करोड़ रुपए इनाम देगी।

Top naxal leader Ganapathy has RS 2.6 crore bounty
हालांकि हाल की सभी सेंट्रल कमिटी के सदस्यों ने गणपति पर 21 करोड़ रुपए अधिकतम इनाम रखने की घोषणा की थी। इस तरह सीपीआई (माओवादी) वह संगठन बन गया है जिसके सदस्यों पर सबसे ज्यादा इनाम घोषित हो चुका है। गृह मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो खतरनाक माओवादियों के बारे में पुख्‍ता जानकारी देने वाले और गणपति की गिरफ्तारी पर सरकार एनआईए से सीपीआई (माओवादी) प्रमुख पर इनाम राशि बढ़ाने के बारे में योजना बना रही है। गजपति के सिर पर फिलहाल एनआईए ने 15 लाख रूपए का इनाम घोषित कर रखा है।

उल्‍लेखनीय है कि अभी तक गणपति पर सबसे अधिक इनाम आंध्र प्रदेश सरकार का 25 लाख रूपये था, लेकिन कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र सरकार ने एक करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा कर दी। जबकि वहां पहले कोई इनाम नहीं था। इसके बाद छत्तीसगढ़, जहां बस्तर के जंगलों में गणपति व अन्य बड़े नक्सली नेता छिपे हैं, ने इनाम की राशि 12 लाख से बढ़ाकर सीधे एक करोड़ कर दी। अन्य राज्य सरकारों द्वारा घोषित राशि जोड़ने पर यह 2.52 करोड़ रुपये पहुंच गई है। गौरतलब है कि इनाम के लिहाज से गणपति अब दाऊद इब्राहिम और इंडियन मुजाहिद्दीन के संस्थापक आमिर रजा खान, इकबाल भटकल और रियाज भटकल से कहीं आगे है। बात अगर दाऊद की करें तो उसे पकड़ने में मदद करने पर सरकार ने महज 25 लाख रुपए के इनाम रखे हैं। दाऊद इब्राहिम पर इनाम की रकम में सालों से संशोधन ही नहीं हुआ है।

Comments
English summary
Top Maoist leader Mupalla Lakshman Rao, also known as Ganapathy is now worth 10 of Underworld don Dawood Ibrahim as states offer huge rewards for information.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X