क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यादें: पास कर ली थी सिविल सेवा परीक्षा लेकिन देशसेवा में झोंक दी पूरी ज़‍िदगी

By Mayank
Google Oneindia News

बेंगलोर। इतिहास अपने पन्नों में पक्की स्याही समेट सकता है पर कच्ची यादें नहीं। ऐसा ही कुछ हम सोचते-विचारते और मानते आए हैं अपने-हमारे नेता जी सुभाषचंद्र बोस के लिए। जितना जोश-जुनून उनकी ज़‍िंदगी और ज़‍िंदादिली में था उतना ही सन्नाटा उनकी मौत और मौत की वज़ह को लेकर भी बना रहा।

subhash chandra bose dead day
  • भारत के स्वतंत्रता-संग्राम नायकों में से एक नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने भारत की आजादी के लिए अपना वो सबकुछ न्यौछावकर कर दिया जिसकी वजह से वे उस दौर को बेहद बेहतरी से जी सकते थे। आज यानि 18 अगस्त के दिन ही नेताजी की मृत्यु की खबर आई थी। DW रिपोर्ट ने भी आज उन्हें तहे दिल से याद किया है।
  • बोस राष्ट्रीय स्तर के नेता होने के अलावा एक सैनिक और माने हुए कूटनीतिज्ञ भी कहे गए। उनका जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था। बोस ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान आजादी हासिल करने के लिए ब्रिटेन का मुकाबला आजाद हिंद फौज की मुहर के साथ किया।
  • उस दौर के जाने-माने बंगाली वकील जानकीनाथ बोस के बेटे सुभाष की शिक्षा कलकत्ता के प्रेसीडेंसी कॉलेज और स्कॉटिश चर्च कॉलेज से पूरी हुई। इसके बाद वह इंग्लैंड की केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की ओर बढ़ गए।

जीवन परिचय सार-
जिस सिविल सेवा परीक्षा के लिए आज छात्र संघर्ष व आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं, 1920 में उन्होंने इसकी परीक्षा पास की, पर 1921 में भारत में चल रहे राजनीतिक आंदोलन के बारे में सुन कर देशसेवा की भावना लिए संग्राम में कूद पड़े।

अपने वतन लौटकर सुभाषचंद्र बोस देश के स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी की संगत की, लेकिन वह मानते थे कि अहिंसा के रास्ते से आजादी मिलने में बेहद वक्त लग सकता है। गांधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन बीच में ही छोड़ देने से वह थोड़ा असहज हुए।

बड़ी उपलब्ध‍ियां-
1938 में वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। 1939 में उन्होंने अध्यक्ष पद से रिज़ाइन कर दिया। ब्रिटेन से आजादी पाने के लिए उन्होंने जर्मनी, इटली और जापान जैसे देशों से मदद लेने की कोशिश भी कि जोकि काफी समय तक विवादास्पद कही जाती रही है।

ऐसा माना गया कि दूसरे विश्व युद्ध में जापान के आत्मसमर्पण के कुछ दिन बाद दक्षिण पूर्वी एशिया से भागते हुए एक हवाई दुर्घटना में 18 अगस्त 1945 को बोस की मृत्यु हुई। एक मान्यता यह भी है कि बोस की मौत 1945 में नहीं हुई, वह उसके बाद रूस में नजरबंद रहे। आज उनके परिवार-समाज को उनकी मौत से जुड़े किसी भी तरह के दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं पर वे व उनका योगदान हमारे दिलों में अभी जिंदा हैं।

Comments
English summary
Today 18 August Dead day of Subhash Chandra Bose must remember
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X