क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित राज्य है तमिलनाडु :जयललिता

Google Oneindia News

tamilnadu
चेन्नई। एक ओर जहां देश में महिलाओं के साथ हो रहे आपराधिक घटनाओं में दिन ब दिन बढ़ोतरी ही देखी जा रही है। वहीं, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने दावा किया है कि तमिलनाजु महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित राज्य है।

महिलाओं की सुरक्षा पर बात करते हुए जयललिता ने संतुष्ट होकर दृढ़ता के साथ कहा कि प्रदेश की पुलिस फोर्स चौबिस घंटे चौकसी बरतती है और वह हर आपराधिक शिकायतों पर भी सख्ती के साथ कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा कि 2011 में मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार राज्य में हो रही आपराधिक घटनाओं में कमी देखी गई है।

पुलिस विभाग के लिए अनुदान पर एक बहस के दौरान जयललिता ने कहा कि 2010 में जहां प्रदेश में 165 दहेज के केस सामने आए थे, वहीं 2011 में यह घट कर 118 हो गई थी। वहीं, महिलाओं के साथ हो रहे शारीरिक हिंसा में भी 2010 से 2013 तक में 51 प्रतिशत कमी देखी गई। उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता देखते हुए ही अब महिलाएं भी सामने आकर शिकायतें दर्ज करवाती हैं। जब पुलिस के काम के टाइमिंग पर चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी कोई निश्चित समय के लिए नहीं हो सकती कि उसे आठ घंटों में बांध दिया जाए।

डीएमडीके के चंद्रकुमार ने जब प्रश्न उठाया कि तमिलनाडु में 2012 के बाद से अभी तक पुलिस के विरोध में 12, 232 प्रदर्शन हो चुके हैं। तो जयललिता ने सारे राज्यों पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि तमिलनाडु में लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने की अनुमति है। जबकि पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में आसानी से प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं मिलती।
वहीं, पुलिस अधिकारियों के रिक्त पदों पर जयललिता ने बताया कि तमिलनाडु सरकार ने तमिलनाडु यूनिफॉमर्ड सर्वसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड को ग्रेड-2 के 13, 078 कॉन्सटेबल और तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के लिए 180 लोगों को भर्ती लेने का आदेश दिया है।

बहरहाल, देश में महिलाओं के प्रति बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए तमिलनाडु की स्थिति को बेहतर जरूर कहा जा सकता है। वहीं उम्मीद है कि अन्य राज्य भी कानून व्यवस्था के मापदंडों को इतने ही गंभीरता से और सक्रियता के साथ लोगों के सामने लाएं।

Comments
English summary
Tamil Nadu Chief Minister J Jayalalithaa today contended that the state was most safe for women in the country.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X