क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाबा रामदेव पर केजरीवाल इफेक्ट, इसलिए गिनायी मोदी को शर्ते!

By अंकुर शर्मा
Google Oneindia News

नई दिल्ली। लंबे अरसे के बाद योग गुरू बाबा रामदेव ने खुलकर मीडिया में बयान दिया है कि अगर बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेन्द्र मोदी उनसे वादा करे कि वह चुनाव जीतने के बाद देश का काला धन, जो कि स्विस बैंकों में जमा है, को वापस ले आयेंगे तो वह मोदी के लिए बीजेपी का प्रचार आगामी लोकसभा चुनावों में करेंगे।

देश भर में घूम-घूम कर कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने वाले बाबा रामदेव आज मीडिया के सामने दूसरे रूप में ही नजर आये। कल तक बीजेपी औऱ मोदी का गुणगान करने वाले बाबा रामदेव आज शर्तों की बात कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि वह मोदी का मुद्दों पर आधारित समर्थन ही करेंगे। उन्‍होंने मोदी के सामने प्रधानमंत्री बनने पर सभी तरह के टैक्‍स समाप्‍त करने और किसानों के विकास को प्रमुखता देने की शर्ते रखी।

कल तक पीएम पद के लिए मोदी को बेस्ट, प्रतिभाशील और योग्य बताने वाले बाबा रामदेव को अचानक से शर्तें और कंडीशन क्यों याद आ गयी हैं? जो कि एक बड़ा सवाल है, टीवी चैनलों पर चल रही बहस और राजनीतिक पंडितों की राय में बाबा रामदेव आज केजरीवाल की राह पर चलकर अपने आप को केजरीवाल की तरह ही आमलोगों का रहनुमा साबित करने में जुटे हुए हैं।

बाबा रामदेव की पूरी कोशिश रही है, जिस तरह से आम जनता ने केजरीवाल और उनकी टीम का साथ दिया है, ठीक उसी तरह उनका भी साथ दे, लेकिन हालात कुछ ऐेसे रहे कि बाबा रामदेव को आशातीत सफलता कभी नहीं मिली।

खुद दिल्ली में केजरीवाल की जीत पर बाबा रामदेव ने कहा था कि अगर वह भी केजरीवाल के साथ होते तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सीट 28 नहीं 36 होती, जिसके बाद बाबा रामदेव की मंशा का अंदाजा लगाया जा सकता है।

फिलहाल बाबा रामदेव के इस बयान पर मोदी खामोश हैं, देखते हैं बाबा रामदेव को मोदी की ओर क्या जवाब आता है? आपको बताते चलें कि अरविंद केजरीवाल ने ही दिल्ली की सरकार बनाने से पहले भाजपा और कांग्रेस से 18 सवाल पूछे थे। केजरीवाल और उनकी टीम हमेशा शर्तों और वादों की बात करती हैं, जिससे ही प्रभावित होकर शायद बाबा रामदेव ने यह कदम उठाया है औऱ मोदी को एक के बाद एक शर्ते गिना दी हैं।

इस बारे में आपका क्या कहना है, अपनी राय नीचे लिखे कमेंट बॉक्स में दर्ज करायें।

Comments
English summary
Support to Modi will be on issues said Baba Ramdev because of Arvind Kejriwal said Political Pandits.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X