क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pics: शशि-थरूर-सुनंदा जैसी और भी कई हैं हेट-स्टोरी...

Google Oneindia News

आज एक बार फिर से पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर शशि थरूर और उनकी पत्नी दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत को लेकर बातें हो रही हैं। एक टीवी चैनल के खुलासे से इस पूरे केस की तस्वीर ही पलट गई है। खुलासे में कहा गया है कि थरूर और उनकी पत्नी सुनंदा में पिछले काफी समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा था।

पति-पत्नी और वो का नतीजा है सुनंदा की मौत

सुनंदा की मौत से एक हफ्ते पहले से शशि-सुनंदा का रिश्ता काफी खराब शक्ल ले चुका था जिसका नतीजा यह हुआ कि जिस दिन सुनंदा की मौत की खबर आयी थी उस दिन सुबह साढे़ चार बजे तक होटल के कमरे में शशि-सुनंदा के बीच में जमकर झगड़ा और मारपीट तक हुई थी।

मेहर-शशि का था अफेयर इसलिए सुनंदा की हुई मौत

वरिष्‍ठ पत्रकार नलिनी सिंह ने एसडीएम के पास रिकॉर्ड अपने बयान में कहा है कि दोनों की तकरार की वजह थरूर का दिल पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार पर आ जाना था। कहा जा रहा है कि थरूर ने तय कर लिया था कि वो सुनंदा को तलाक देदेंगे और मेहर से शादी कर लेंगे। इस बात का अंदाजा सुनंदा को हो गया था जिसके कारण ही वो डिप्रेशन में थीं।

<strong>ट्विटर किंग शशि थरूर: ट्विटर पर जिये और ट्विटर पर मरे..</strong>ट्विटर किंग शशि थरूर: ट्विटर पर जिये और ट्विटर पर मरे..

नलिनी सिंह ने जो बयान दर्ज कराया है उसके मुताबिक 17 जनवरी की रात 12.10 बजे सुनंदा ने उन्‍हें फोन किया था और उनसे थरूर और तरार के अफेयर की बात शेयर की थी और यह भी कहा था कि थरूर ने तरार से दुबई में मुलाकात की थी और थरूर ने उन्हें छोड़ने का मन बना लिया है। नलिनी ने यह भी कहा है कि उन्होंने सुनंदा के शरीर पर चोट के निशान देखे थे जो शायद दोनों के बीच हाथापाई की वजह से आए थे।

गौरतलब है कि इस साल की जनवरी में रात आठ बजे के करीब पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर की तीसरी पत्नी सुनंदा पुष्कर की लाश दिल्ली के लीला होटल के रूप नंबर 354 में पायी गयी थी। साल 2010 में सुनंदा ने शशि से शादी की थी।

शशि थरूर की तीसरी पत्नी थीं सुनंदा पुष्कर

फिलहाल सुनंदा पुष्कर की मौत की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस लगी हुई है क्या सही है और क्या गलत इसका पता तो जांच के बाद ही लगेगेा.लेकिन आईये आपको हम बताते हैं

देश-विदेश के कुछ ऐसी लवस्टोरी के बारे में जो बाद में हेट-स्टोरी में तब्दील हो गई...इसलिए एक नजर नीचे की स्लाइडों पर..

गोपाल कांडा-गीतिका सुसाइड केस

गोपाल कांडा-गीतिका सुसाइड केस

साल 2012 में हरियाणा की राजनीति में उस समय उबाल आ गया था जिस समय तत्कालीन गृहराज्य व स्थानीय निकाय मंत्री गोपाल कांडा पर अपनी एयरहोस्टेज और प्रेमिका गीतिका पर आत्म हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। कहा गया कि गीतिका और कांडा के बीच में नाजायज संबंध थे लेकिन जब गीतिका से कांडा का दिल भर गया तो वो गीतिका को इग्नोर करने लगा जिसकी वजह से गीतिका ने आत्महत्या कर ली।

अमरमणि त्रिपाठी और मधुमिता

अमरमणि त्रिपाठी और मधुमिता

इस प्रेमकहानी को भी लोग आज तक नहीं भूले हैं।यूपी की सत्ता की गलियारों में हलचल पैदा करने वाले इस केस को याद करके आज भी लोगों की रूहें कांप जाती है। मधुमिता एक कवियत्री थी जो कि सत्ता के मंत्री अमरमणि को दिल दे बैठीं। दोनों में प्यार हुआ लेकिन जब मधुमिता के गर्भ में अमरमणि का प्यार पलने लगा तो अमरमणि को वो खटकने लगीं और उन्होंने उसकी हत्या करवा दी। खैर इसका खामियाजा त्रिपाठी को भी भुगतना पड़ा और वो जेल भी गये।

हिना रब्बानी खान-बिलावल भुट्टो

हिना रब्बानी खान-बिलावल भुट्टो

केवल भारतीय राजनीति के गलियारे इश्क और एक्स्ट्रा मैरेटल अफेयर की बातों से गुलजार नहीं है। पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और पाक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो की प्रेम कहानी ने पूरे विश्व में सुर्खियां बटोरी थीं। शादी-शुदा और दो बच्चों की मां लेकिन बेपनाह हुस्न की मल्लिका हिना का दिल अपने से छोटे बिलावल पर आ गया था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन राजनीतिक दवाब और पारिवारिक झंझटों की वजह से दोनों एक नहीं हो पाये। फिलहाल इस मामले को दबा दिया गया है। कहा तो यह भी गया कि हिना को इसके चलते जान से मारने की धमकी भी मिली थी।

बिल क्लिंटन मोनिका लेविंस्की

बिल क्लिंटन मोनिका लेविंस्की

आज से करीब 15 साल पहले की बात है जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर वाईट हाउस में इंटर्न करने वाली 22 साल की मोनिका लेविंस्की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके कारण बिल क्लिंटन को महाअभियोग का सामना करना पड़ा था।

 शशि-थरूर-सुनंदा पुष्कर

शशि-थरूर-सुनंदा पुष्कर

टीवी रिपोर्ट से हुए नए खुलासे में सुनंदा के मौत के पीछे गहरी साजिश की आशंका जताई जा रही है। टीवी न्यूज चैनल ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि शशि थरूर सुनंदा को तलाक देकर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से शादी करना चाहते थे।

Comments
English summary
According to a statement by senior journalist Nalini Singh, recorded before a subdivisional magistrate (SDM), the couple had been squabbling for a week before Pushkar's death and had also got into scuffles over Tharoor's alleged affair with Pakistani journalist Mehr Tarar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X