क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL के बारे में खुलासा करना चाहती थी सुनंदा इसलिए दुबई के माफिया ने की थी हत्‍या

Google Oneindia News

Dubai mafia killed Sunanda Pushkar
नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्‍नी सुनंदा पुष्‍कर की हुई रहस्‍यमय मौत को लेकर अक्‍सर बयान देने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने एक बार सुनंदा पुष्‍कर के जिन्‍न को बाहर निकाला है। सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने दावा किया है कि सुनंदा पुष्‍कर कर हत्‍या हुई थी। स्‍वामी ने इस हत्‍या का कनेक्‍शन दुबई से जोड़ा है और कहा है कि दुबई के एक माफिया ने उसकी हत्‍या की थी। इसके पीछे की वजह बताते हुए सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने कहा कि सुनंदा आईपीएल से जुड़े हवाला कारोबार के संबंध में सार्वजनिक खुलासा करने वाली थी।

इंडिया टीवी के कार्यक्रम आप की अदालत में स्‍वामी ने कहा कि सुनंदा पुष्‍कर ने 17 जुलाई को शाम 4 बजकर 30 मिनट पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। उल्‍लेखनीय है कि गौरतलब है कि 17 जुलाई को ही सुनंदा पुष्कर दिल्ली के पांच सितारा होटल में मृत पाई गई थी। स्वामी ने कहा कि सुनंदा पुष्कर ने कुछ पत्रकारों को बताया था कि वह आईपीएल में हवाला कारोबार और आईपीएल में रॉबर्ट वाड्रा की भूमिका को लेकर खुलासा करने वाली है। सुनंदा पुष्कर उन लोगों के नामों का भी खुलासा करने वाली थी जो इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन के ऑयल फॉर फूड स्कैम में शामिल थे।

इस कार्यक्रम के दौरान जब स्‍वामी से पूछा गया कि क्‍या आपके पास कोई सबूत हैं तो उन्‍होंने कहा हां। गौरतलब है कि पुलिस ने भी इस संबंध में कुछ पत्रकारों के बयान दर्ज किए हैं। सुनंदा के नौकर नारायण ने पुलिस को बताया था कि वह सुबह 6 बजे और 7.30 बजे सुनंदा के कमरे में गया था। उस वक्त शशि थरूर यह कहते हुए कमरे से निकले थे कि उन्हें एआईसीसी के अधिवेशन में शामिल होने के लिए तालकटोरा स्टेडियम जाना है। एआईसीसी का अधिवेशन 10 बजे शुरू होने वाला था। नारायण केरल का रहने वाला है।

नौकर नारायण के मुताबिक सुबह 10 बजे एक लगभग ड्राइवर एक अज्ञात व्‍यक्ति के साथ होटल के कमरे में आया था। उस वक्त होटल की तीसरी मंजिल पर लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। अन्य मंजिलों पर लगे सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे थे। यह सब जांच का विषय है। स्वामी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर सुनंदा के मौत के मामले की जांच एसआईटी से कराने के लिए कहा है। मामले की सीबीआई, रॉ और ईडी से भी जांच करानी चाहिए क्योंकि केस हवाला कारोबार और अंतरराष्ट्रीय टेलिफोन कॉल से जुड़ा है।

Comments
English summary
BJP leader Dr Subramanian Swamy has alleged that the late Sunanda Pushkar, wife of Congress MP Shashi Tharoor, was killed by, what he called, “Dubai mafia” to stop her from making public revelations relating to IPL money laundering.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X