क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घोषणापत्र: स्मृति ईरानी ने कहा अमेठी को औद्योगिक कब्रिस्तान राहुल गांधी ने बनाया

By Ajay Mohan
|
Google Oneindia News

अमेठी। उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र अमेठी से भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहीं स्मृति ईरानी ने एबीपी न्यूज के कार्यक्रम घोषणा पत्र में राहुल गांधी पर करारा वार करते हुए कहा कि राहुल ने ही अमेठी और खास कर जगदीशपुर को इंडस्ट्रियल ग्रेवयार्ड यानी औद्योगिक कब्रिस्तान बना डाला है।

अमेठी। उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र अमेठी से भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहीं स्मृति ईरानी ने एबीपी न्यूज के कार्यक्रम घोषणा पत्र में राहुल गांधी पर करारा वार करते हुए कहा कि राहुल ने ही अमेठी और खास कर जगदीशपुर को इंडस्ट्रियल ग्रेवयार्ड यानी औद्योगिक कब्रिस्तान बना डाला है।

ऑर्डिनेंस फाड़ने की शक्त‍ि है, विकास करने की क्यों नहीं?

कार्यक्रम में तमाम पत्रकारों के सवालों का सामना करते हुए स्मृति ने कहा, "राहुल गांधी ने अमेठी में उद्योग लगाने के नाम पर मजाक किया है। यह मैं नहीं बल्क‍ि अमेठी की जनता खुद कह रही है। यहां पर फैक्ट्री खोलने के लिये जगह अलॉट की जाती है, लेकिन थोड़े ही दिन बाद वह जगह संस्था को किराये पर दे दी जाती है। सबसे बड़ी कमी यह कि अमेठी में बिजली की किल्लत। मैं तो तब चौंक गई जब जनता ने कहा, हमें सिर्फ चार घंटे बिजली दे दो, हमें और कुछ नहीं चाहिये। जरा सोचिये जहां बिजली ही नहीं होगी वहां उद्योग कहां से लग पायेगा।"

विकास पर पूछे गये सवालों पर स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी के पास ऑर्डिनेंस फाड़ने की शक्त‍ि है, पीएम ऑफ‍िस को हिला देने की शक्त‍ि है, तो अमेठी का विकास करने की शक्त‍ि क्यों नहीं। 10 साल यानी 3650 दिन में राहुल मात्र 106 बार अमेठी आये। यही कारण है कि वो इस बात से आज भी अंजान हैं कि यहां की औरतों को खेतों में शौच के लिये जाना पड़ता है, सड़कें टूटी हैं, स्कूल हैं टीचर नहीं, अस्पताल हैं दवाएं नहीं, नहरों और नालों का हाल बुरा है और तो और यूपीए के राज में अमेठी से 25 लाख लोगों में से मात्र 590 लोगों को नौकरी मिली। बाकी आज भी बेरोजगार घूम रहे हैं।

राहुल गांधी से टक्कर होगी या कुमार विश्वास से?

यह सवाल पूछे जाने पर स्मृति ने कहा कि यह सवाल आप हमसे नहीं बल्क‍ि राहुल गांधी से पूछ‍िये, क्योंकि अमेठी की जनता तय कर चुकी है कि उसे किसे चुनना है। अमेठी के लोग जान गये हैं कि कांग्रेस हर बार भ्रष्टाचार करती है और जब सवाल पूछे जाते हैं, तो उसे भावनाओं से जोड़ देती है। इस काम में सबसे ज्यादा माहिर तो यहां के सांसद हैं।

बाहरी होने के सवाल पर स्मृति ने कहा कि राहुल 10 साल से यहां के सांसद हैं, लेकिन आज तक अमेठी में आकर गेस्ट हाउस में रुकते हैं। कुमार विश्वास बाहरी हैं, ये सभी जानते हैं रही बात मेरी, तो प्रत्याशी चुने जाने के तुरंत बाद मैंने अमेठी के गौरीगंज में मकान खरीदा। यानी मैं यहां की स्थाई निवासी हो गई हूं।

जनता सो कॉल्ड पीएम प्रत्याशी को वोट दे या उसे जो सिर्फ सांसद ही बन पायेंगी?

यह सवाल पूछे जाने पर स्मृति ईरानी ने कहा कि पहली बात यह कि राहुल गांधी पीएम में पीएम बनने की क्षमता नहीं है, यह बात कांग्रेस ने खुद साबित कर दी है उन्हें पीएम कैंडिडेट घोष‍ित नहीं करके। रही बात महज सांसद बनने की, तो राहुल ने शुक्रवार को खुद कहा है कि वो विपक्ष में बैठने को तैयार हैं। यह बात सच है कि विपक्ष में बैठने वाले सांसद अपने क्षेत्र का विकास उस स्तर पर नहीं कर पाते हैं, जितना कि सत्ता पक्ष के सांसद, तो जब कांग्रेस विपक्ष में बैठने जा रही है, तो जनता किसे वोट देगी आप खुद समझ सकते हैं।

भाजपा के घोषापत्र में 100 स्मार्ट सिटीज़ की बात है, क्या अमेठी उसमें शामिल है?

स्मृति ने कहा कि यह मैं अभी पक्के तौर पर नहीं कह सकती, क्योंकि इसका फैसला आने वाली सरकार करेगी, लेकिन हो अमेठी में हर वो क्षमता है, जो एक स्मार्ट सिटी होने के लिये चाहिये। अगर बिजली संकट दूर कर दिया जाये तो अमेठी को स्मार्ट सिटी बहुत आसानी से विकसित किया जा सकता है और इसके प्रयास मैं जरूर करूंगी।

घोषणा पत्र में स्मृति ईरानी के इंटरव्यू के दौरान कुछ चटपटी बातें, पढ़ें स्लाइडर में और अंतिम स्लाइड में देखें फुल वीडियो

प्रियंका वाड्रा पर बहस

प्रियंका वाड्रा पर बहस

पत्रकार ने पूछा स्मृति आप प्रियंका गांधी को प्रियंका वाड्रा क्यों कह रही हैं, इसके पीछे कोई राजनीतिक मंशा है क्या? स्मृति मुस्कुराईं और बोलीं क्या पिछले कुछ महीनों में प्रियंका वाड्रा का नाम बदल गया है क्या? आप मुझे स्मृति ईरानी क्यों बुला रहे हैं, स्मृति मल्होत्रा क्यों नहीं?

सोनिया को आप बाहरी कहती हैं?

सोनिया को आप बाहरी कहती हैं?

नहीं मैंने कभी भी सोनिया गांधी के ऊपर पर्सनल अटैक नहीं किया। अब आप दूसरों के बयानों को मेरे ऊपर थोप दें तो मैं क्या कर सकती हूं।

कांग्रेस करे तो भ्रष्टाचार, भाजपा करे तो सदाचार?

कांग्रेस करे तो भ्रष्टाचार, भाजपा करे तो सदाचार?

आप गुजरात के भाजपा नेता बाबू भाई और पुरुषोत्तम की बात कर रहे हैं, तो आपको मैं सुप्रीम कोर्ट की वो कॉपी दिखा सकती हूं, जिसमें उन दोनों को क्लीन चिट दी जा चुकी है।

राहुल गांधी को आप किस तरह देख रही हैं?

राहुल गांधी को आप किस तरह देख रही हैं?

राहुल गांधी को मैं क्या जज करूंगी, कांग्रेस ने खुद ही उन्हें पीएम कैंडिडेट नहीं बनाकर सिद्ध कर दिया कि वो पीएम की कुर्सी के लायक नहीं हैं।

क्या गारंटी है कि आप अमेठी का विकास करेंगी?

क्या गारंटी है कि आप अमेठी का विकास करेंगी?

मैं अमेठी में जो कुछ भी काम करूंगी, उसका वीडियो बनवा कर समाचार चैनलों को भेज दूंगी, खास कर एबीपी को।

स्थानीय लोगों के लिये आप भी तो नई हैं?

स्थानीय लोगों के लिये आप भी तो नई हैं?

मैं नई हूं? मुझे नहीं लगता, क्योंकि जब भी मैं जनता के पास जाती हूं तो उनका भरपूर प्यार मुझे मिलता है।

घोषणा पत्र का वी‍डियो

एबीपी न्यूज के घोषणा पत्र का वी‍डियो, जिसमें स्मृति ईरानी ने दिये कई सवालों के जवाब।

Comments
English summary
BJP Candidate from Amethi Smriti Irani in Ghoshnapatra said that Rahul Gandhi made Amethi an Industrial Graveyard in last 10 years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X