क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साल के साथ बदला मौसम, कहीं ठंड से राहत तो कहीं रिमझिम बारिश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए साल के दिन गुरुवार को ठंड से राहत मिली और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन में हल्के बादल घिरने के आसार जताए हैं। सुबह कोहरा छाए रहने से 40 रेलगाड़ियां नियत समय से देरी से चल रही हैं। उत्तर रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी की तरफ आ रही 36 रेलगाड़ियां कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं, जबकि सात का समय बदला गया और 15 को रद्द कर दिया गया है।

Slight Relief From Cold for Delhi
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने बताया, "आसमान में हल्के बादल घिरे रहेंगे और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।" वातावरण में आद्र्रता सुबह 8.30 बजे 93 फीसदी दर्ज की गई और दृश्यता 500 मीटर रही। शहर में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम सामान्य से दो डिग्री अधिक 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यूपी में मौसम ने ली करवट, बारिश से गिरा तापमान

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में नए साल पर गुरुवार को सुबह अचानक ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। बुधवार को राजधानी में जहां तेज धूप ने लोगों को ठंड से राहत दिलाई, वहीं वर्ष के पहले दिन गुरुवार को राजधानी में बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बूंदाबांदी का दौर जारी रहने के आसार जताए हैं। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट आएगी और रुक-रुक कर बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा।

न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है। लखनऊ के अलावा गुरुवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री, गोरखपुर का पांच डिग्री, इलाहाबाद का 5.9 डिग्री और कानपुर का 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

एमपी में नए साल पर रिमझिम बारिश

मध्य प्रदेश में साल के पहले दिन गुरुवार को सुबह कोहरा रहा। बीते 24 घंटे से हो रही रिमझिम बारिश से ठिठुरन और बढ़ गई है। राज्य में शीतलहर का प्रकोप जारी है। कोहरे और बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। बीते 24 घंटों में भोपाल में 16.2 मिली मीटर, इंदौर में 27.1, ग्वालियर में 5.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों तक सर्द हवाओं के साथ बारिश जारी रहेगी।

राजधानी भोपाल में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 12.6 डिग्री, ग्वालियर में 11.4 डिग्री तथा जबलपुर में 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 19.5 डिग्री तथा जबलपुर का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Comments
English summary
A chilly morning and fog gave way to a clear sky today and people of Delhi witnessed a slight relief from biting cold even as 98 trains and 23 flights in the national capital were delayed due to the hazy weather.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X