क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुलगते सहारनपुर की दिल दहला देने वाली तस्वीरें

By Mayank
Google Oneindia News

सहारनपुर। जब संवेदनाएं सांपद्रायिक नकारात्मकता के रंग में रंग जाएं तो उनकी उग्रता से इंसानियत ज़ख्मी होकर दम तोड़ने लगती है। ऐसा ही भयावह नज़ारा सहारनपुर में देखने को मिला। जहां तथाकथ‍ित मामूली विवाद ने असामान्य कहर ढाया। जान माल व सौहार्द की इस क्षत‍ि में ना जाने कितनों ने अपना क्या-क्या खो दिया।

आगजनी की घटना के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) मुकुल गोयल ने बताया कि इस दौरान हुई गोलीबारी में हरीश कोचर नामक व्यापारी नेता, आरिफ तथा एक अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

हिंसा दो समुदाय के लोगों के बीच हुई। इस हिंसक झड़प में पांच पुलिसकर्मी, एक सिटी मजिस्ट्रेट और 13 अन्य लोग जख्मी हुए। कांस्टेबल शेंसरपाल गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हुआ, जिसे पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है। जिला मजिस्ट्रेट संध्या तिवारी और एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए हैं। देखें उत्तेज‍ित भीड़ व भयावह मंज़र की दिल दहलाने वाली तस्वीरें-

सुलगा सहारनपुर

सुलगा सहारनपुर

बदलते हालातों में किस तरह दहल गई इंसानियत। मामूली विवाद पर दोनों समुदायों के लोगों के बीच फूटा गुस्सा।

हर ओर क्षत‍ि

हर ओर क्षत‍ि

बेकाबू हुए हालात में जान-माल का तो नुकसान हुआ ही साथ ही पावन पर्व से पहले पूरी व्यवस्था डगमगा गई।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस

चप्पे-चप्पे पर पुलिस

हर गली-नुक्कड़ पर तैनात पुलिसकर्मियों ने हालात बयां किए कि संवाद कमी या अन्य कारणों से किस तरह माहौल शोकमय हो जाता है।

इलाके में कर्फ्यू

इलाके में कर्फ्यू

जब नहीं हुए हालात सामान्य तो शासन-प्रशासन को बरतनी पड़ी सख्ती। इलाके में कर्फ्यू भी लगाना पड़ा।

आगजनी व पथराव

आगजनी व पथराव

जब दोनों ही ओर से हालात काबू में नहीं आए तो खादी को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। आगजनी व पथराव भी जमकर हुआ।

संप्रदायिक सन्नाटा

संप्रदायिक सन्नाटा

हर ओर फैला सन्नाटा बयां कर रहा कि किस तरह दो समुदायों के बीच की झड़प में आम-निर्दोष लोग भी परेशानी का श‍िकार बने।

सुलग उठा सहारनपुर

सुलग उठा सहारनपुर

जब नहीं हो पाया जा सका हालात पर काबू तो आगजनी पर उतर आए उपद्रवी व धू-धू कर सुलग उठा सहारनपुर।

दुकानें भी चढ़ीं भेंट

दुकानें भी चढ़ीं भेंट

सिर्फ घर ही नहीं कई दुकानें भी चढ़ गईं आग की भेंट। बचाव कार्य का मौका ही नहीं मिल पाया व पथराव-आगजनी बदस्तूर जारी रही।

वाहनों की क्षत‍ि

वाहनों की क्षत‍ि

इलाके में कर्फ्यू के हालात के दौरान भी उपद्रवियों का गुस्सा नहीं थमा व वाहनों को आग के हवाले कर बदले की आग बुझाई गई।

गुस्सा

गुस्सा

इस कार के साथ हुआ सलूक बयां कर रहा है सहारनपुर के बिगड़ते हालात व वहां सामने आई ज्यादती।

Comments
English summary
saharanpur live riots and it's horrible terrible communal pictures
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X