क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बैरंग लौटे BMC फिर पहुंचे कैंपा कोला कंपाउंड, नहीं खुला सोसाइटी का दरवाजा

Google Oneindia News

campa cola society
मुंबई। मुंबई के वरली इलाके में स्थित कैंपा कोला सोसाइटी का आज आखिरी दिन था। हाई कोर्ट की नोटिस के अनुसार आज के दिन करीब 102 फ्लैट के लोगों को घर खाली कर चाभी सौंपनी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक दिन पहले से शुरु हुए कंपाउंड परिसर में हवन के बाद आज सुबह 11.30 बजे आए बीएमसी के कर्मचारियों को बैरंग ही लौटना पड़ा।

शुक्रवार को कैंपा कोला कंपाउंड परिसर में आए हुए बीएमसी के कर्मचारियों को जमकर विरोध का सामना करना पड़ा। इस विरोध के दौरान कंपाउंड के सभी लोगों ने मुख्‍य द्वार को बंद कर रखा था। किसी भी बीएमसी कर्मचारी को अंदर घ्‍ुासने का भी मौका नहीं दिया गया। इस घटना के बाद बीएमसी का कहना है कि वह हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

ज्ञातव्‍य है कि बीएमसी ने 12 जून की शाम 5 बजे तक उन फ्लैट्स को खाली करने की मोहलत दी थी। लेकिन सोसायटी में रहनेवालों ने फ्लैट की चाबी सौंपने और फ्लैट खाली करने से इनकार कर दिया था। उसके बाद बीएमसी की कार्रवाई 17 जून से शुरू होने वाली थी लेकिन 15 जून को यहां रहनेवाले एक बुजुर्ग की मौत को लेकर कार्रवाई टाल दी गई थी, जिसे आज से अंजाम दिया जाएगा।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 102 फ्लैट मालिकों को घर खाली करने होंगे। कुछ लोग किसी भी कीमत पर घर खाली करने को तैयार नहीं हैं तो बहुत से परिवारों ने घर छोड़ने के लिए पैकिंग कर ली है। कैंम्पा कोला कैंम्पस में कुछ ऐसे परिवार है जो कई सालों पहले पाकिस्तान से भारत रिफ्यूजी बन कर आए थे। इस विवाद के बाद एक बार फिर वो अपने आप को रिफ्यूजी समझ रहे हैं।

करें ऐसा ताकि न हो ऐसा:

मुंबई की कैंपा कोला सोसाइटी ही नहीं बल्कि दिल्‍ली, लखनऊ, पूणे, बेंगलूरु तैसे तमाम शहरों में बिल्‍डर्स की मनमानी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। शुरुआत में तो बिल्‍डर सरकारी विभागों को पैसा खिलाकर और जोड़-जुगाड़ के जरिए बिल्डिंग बना लेते हैं। इसके बाद वो ग्राहकों को सस्‍ते दामों का लालच देकर सभी फ्लैट आसानी से बेचकर निकल जाते हैं। दो-चार साल बाद पता चलता है कि यह बिल्डिंग तो गैर-कानूनी है।

1. किसी भी बिल्डिंग में फ्लैट से लेने पहले इस बात की पूरी जानकारी कर लें कि यह बिल्डिंग अधिकृत है या नहीं।

2. ग्राहकों को इस बात की भी जानकारी करनी चाहिए कि क्‍या यह बिल्डिंग कितने माले के लिए अधिकृत है।

3. बिल्डिंग में आने वाला पानी, गैस या फिर बिजली का कनेक्‍शन कितना अधिकृत है।

Comments
English summary
Residents of Worli's Campa Cola society stand eviction on Friday as authorities of the Municipal Corporation of Greater Mumbai (MCGM) prepare to cut off water, electricity and gas supply to the illegal buildings.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X