क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिना इजाजत निकलने पर पिटती हैं 54% भारतीय महिलाएं

Google Oneindia News

indian married
नई दिल्‍ली। देश भले ही तरक्‍की हो लेकिन आज भी यहां पर महिलाओं की हालत में कुछ ज्‍यादा सुधार नहीं हो सका है। नई दिल्‍ली स्थित नेशनल काउंसिल फॉर अप्‍लाइड इकोनॉमिक रिसर्च की ओर से हुर्इ एक रिसर्च में जो सच सामने आया है उसके बारे में जानकर आप शायद कुछ सोचनें पर मजबूर हो जाएंगे। डेवलपमेंट के बड़े-बड़े दावे करने वाले इस देश में आज भी 60 प्रतिशत महिलाएं जहां पर्दे में रहने को मजबूर हैं तो वहीं 81 प्रतिशत महिलाओं को मेडिकल चेकअप के लिए मंजूरी लेने की जरूरत होती है।

छोटी-छोटी बातों पर होती पिटाई
इस संस्‍था ने साल 2011 से 2012 के बीच 30,000 शादीशुदा महिलाओं का इंटरव्‍यू किया। इन महिलाओं की उम्र 16 वर्ष से 49 वर्ष थी। संस्‍था की ओर से देश के 1,500 गांवों तो 971 शहरी इलाकों में र हने वाली महिलाओं से रिसर्चर्स ने बात की थी। इन 30,000 महिलाओं ने रिसर्च के दौरान घरेलू हिंसा के साथ ही उन मुद्दों का भी जिक्र किया जिसकी वजह से अक्‍सर उन्‍हें पीटा जाता है। इस रिसर्च में कुछ चौंकाने वाले तथ्‍य भी सामने आए हैं।

-54 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि उन्‍हें सिर्फ इस बात की वजह से अक्‍सर पीटा जाता है क्‍योंकि वह घर से बाहर निकलने के लिए मंजूरी नहीं लेती हैं।
-35 प्रतिशत महिलाओं की मानें तो खाना ठीक से नहीं पकाने पर उनके साथ अक्‍सर मारपीट की जाती है।
-36 प्रतिशत महिलाओं के मुताबिक दहेज में सही रकम न मिलने पर उनकी पिटाई होती है।
-46 प्रतिशत महिलाओं के मुताबिक जब वह घर के कामों को नजरअंदाज करती हैं तो उनकी पिटाई होती है।

बदतर हालात
संस्‍था की सीनियर फेलो सोनालदे देसाई जिनकी अगुवाई में यह रिसर्च पूरी हुई है कहती हैं कि महिलाओं के सशक्‍तीकरण के लिए कुछ कदम उठाए गए हैं लेकिन यह रिसर्च बताती है कि हालात कितने बदतर हैं।
-60 प्रतिशत महिलाएं आज भी पर्दे में रहने को मजबूर हैं।
-81 प्रतिशत महिलाओं को हेल्‍थ सेंटर जाने के लिए भी मंजूरी की जरूरत होती है।
-59 प्रतिशत महिलओं को आज भी अपना जीवनसाथी चुनने की आजादी नहीं है।

18 साल से पहले ही शादी
देश में शादी की वैधानिक उम्र 18 वर्ष है लेकिन आज भी यहां पर इससे कम उम्र में भी लड़कियों की शादी हो जाती है। बिहार और राजस्‍थान देश के दो ऐसे राज्‍य हैं जहां पर सबसे ज्‍यादा इस कानून को तोड़ा जाता है।
-48 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि उनकी शादी 18 वर्ष की उम्र से पहले ही कर दी गई।
-73 प्रतिशत महिलाएं जो बिहार में रहती हैं, उनकी शादी 18 साल की उम्र से पहले ही हो गई।
-राजस्‍थान में 70 प्रतिशत महिलाओं की शादी 18 वर्ष से पहले कर दी गई।
-पंजाब और केरल देश के दो ऐसे अमीर राज्‍य हैं जहां पर बाल विवाह की दर सबसे कम है और यह क्रमश: 13 प्रतिशत और 14 प्रतिशत दर्ज की गई।

आज भी दहेज जारी
भले ही दहेज प्रथा को देश में 1961 में गैर-कानूनी कर दिया गया हो लेकिन आज भी यह परंपरा बदस्‍तूर जारी है।
-आज भी देश में 30,000 रुपए या 491 डॉलर से कहीं ज्‍यादा नगद बतौर दहेज दिया जाता है।
-40 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि उनके परिवार की ओर से टीवी से लेकर कार तक दहेज में देने के लिए खरीदी गई।
-भारत में आज भी दहेज के आंकड़ों को दर्ज करने की कोई परंपरा नहीं है।

Comments
English summary
Research claims 54% of Indian married women have to face domestic violance if they step outside their home without permission.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X