क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्मृति के कारण राहुल ने बदला अपना स्टाइल

Google Oneindia News

rahul gandhi
नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से सांसद है। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को हराकर वो एक बार फिर से सांसद बनें। राहुल खुद तो जीत गए लेकिन उनकी पार्टी बुरी तरह हार गई। कांग्रेस की हार का ही नतीजा है कि अमेठी के लोग अपने सांसद राहुल गांधी के बजाए अब केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से आस लगाए बैठे है। वहीं स्मृति ईरानी की वजह से अब राहुल ने भी अप ना स्टाइल बदल लिया है।

तभी तो स्मृति ईरानी के दौरे के ठीक 6 दिन बाद राहुल भी अमेठी पहुंच गए और लोगों से मिलकर उनका धन्यवाद किया। 19 जुलाई को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में थीं और ठीक 6 दिन बाद 25 जुलाई को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी पहुंचे। स्मृति की सक्रियता से राहुल को लेकर अमेठी में कांग्रेस खुद सहज नहीं पा रही है। वहीं स्मृति ईरानी हार के बाद भी अमेठी को अजेंडे में रख रही हैं। अपने दौके में स्मृति ने कहा कि भले ही मुझे हार मिली है, लेकिन अमेठी की समस्याओं से मुंह नहीं मोडऩे वाली हूं। उन्होंने कहा था कि मेरा हारना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन अमेठी मेरी प्राथमिकता में है।

स्मृति की अमेठी में मौजूदगी राहुल और कांग्रेस के अस्तित्व के लिए खतरा बन गई है। ऐसे में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने राहुल भी वहां पहुंच गए। राहुल के इस बार का अमेठी दौरा पहले के दौरों से बिल्कुल अलग है। पहले राहुल अमेठी बड़ी बेफिक्री के साथ जाते थे, लेकिन इस बार का दौरा रणनीतिक था। राहुल ने इस बार उन जगहों को चुना जहां से उन्हें बंपर वोट मिले थे।

जब राहुल पहले अमेठी आते थे तो कहीं भी चले जाते थे, लेकिन इस बार उन्होंने फैसला किया कि जहां से उन्हें ज्यादा वोट मिले हैं वहां जाकर वह शुक्रिया बोलेंगे। 16वीं लोकसभा चुनाव में बुरी हार के बार राहुल ने अपनों दौरों की स्टाइल बदल दी है। राहुल का इस अंदाज के साथ अमेठी आना संदेश देता है कि जो उन्हें वोट देगा वह उनकी प्राथमिकता में होगा।

Comments
English summary
Congress vice-president Rahul Gandhi on Friday visited villages in his parliamentary constituency Amethi and thanked people for their support in the Lok Sabha elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X