क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली में वॉटर सप्‍लाई रोकने गये अजीत सिंह के समर्थकों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Google Oneindia News

गाजियाबाद। पूर्व सांसद और राष्‍ट्रीय लोकदल (आरएलडी) चीफ चौधरी अजीत सिंह के समर्थकों ने आज गाजियाबाद में जमकर हंगामा किया। आरएलडी समर्थकों के साथ भारतीय किसान यूनियन के भी समर्थक थे जो पुलिस से भिड़ गये। समर्थकों ने गाजियाबाद स्थि‍त एनडीएमसी की पानी सप्‍लाई करने वाले मुरादनगर स्थित वॉटर रेगुलेटर पर भी कब्‍जा कर लिया। मालूम हो कि गंग नहर से जुड़े इसी रेगुलेटर से दिल्ली को पानी की सप्लाई की जाती है। रेगुलेटर को आजाद करने और भीड़ को बेकाबू में करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं जिसमें कई समर्थक घायल हो गये।

Protests by RLD chief Ajit Singh's supporters turn violent in Ghaziabad

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आरएलडी समर्थक चौधरी अजीत सिंह के नई दिल्ली के 12, तुगलक रोड स्थित सरकारी कोठी को खाली कराने को लेकर नाराज थे। उल्‍लेखनीय है कि अजीत सिंह को बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी बंगला खाली नहीं करने पर पिछले सप्‍ताह एनडीएमसी ने उनके आवास का बिजली पानी का कनेक्‍शन काट दिया था। हालांकि सिंह ने बिजली और पानी के लिए वैकल्पिक व्‍यवस्‍था की थी। सिंह ने उस समय मीडिया से कहा था कि वे अपने लिए दूसरे आवास की व्‍यवस्‍था कर रहे हैं और जैसे ही आवास मिल जायेगा वो बंगले का खाली कर देंगे।

अजीत सिंह का कहना है कि पितृपक्ष की वजह से वे अभी शिफ्ट नहीं कर रहे हैं। गौरतलब है कि चौधरी परिवार के पास यह बंगला 1978 से है। इस बंगले में चौधरी चरण सिंह रह चुके हैं। इसी संबंध में पार्टी व पार्टी के समर्थकों ने 12 तुगलक रोड को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की स्‍मृति में संग्रहालय बनाने की मांग रखकर दबाव बना दिया। इस मांग के समर्थन में अजीत सिंह ने कहा कि कांशीराम, लालबहादुर शास्‍त्री व जगजीवन राम की स्‍मृति में हाल में संग्राहलय या स्‍मृति भवन बनाये गये, इसलिए चौधरी साहब की लोकप्रियता को ध्‍यान में रखते हुए स्‍मृति भवन बनाया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि देश भर के किसान आज भी यहां आते हैं और उनका यहां से भावनात्‍मक जुडाव है।

Comments
English summary
RLD workers protest against the water and power cut at their chief Ajit Singh's residence. The protest turned violent and the police had to lathicharge and use water canons to diffuse the protest in Ghaziabad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X