क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया गांधी का बयान, बदले की कार्रवाई से भेजा आयकर नोट‍िस

Google Oneindia News

sonia-gandhi-bjp
नई दिल्ली। एक ओर जहां पूरा देश नई सरकार के नए बजट पर नज़रें टिकाए है, वहीं कांग्रेस सरकार की मुश्क‍िलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। नैशनल हेरल्ड केस में कांग्रेस को इनकम टैक्स का नोटिस मिलने पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि बदले की कार्रवाई हो रही है।

उन्होंने कहा किहा कि ऐसे कदमों से कांग्रेस सत्ता में दोबारा जल्दी आएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ने का मन बना चुकी है। हालांकि अभी तक मिले सबूतों-बयानों के बाद से कांग्रेस मुश्कि‍ल में खड़ी नज़र आ रही है।

पढ़ें- 'शहं'शाह बने अमित

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी पर बिजनेस करने का आरोप लगा है। राजनीतिक पार्टी होने के बावजूद वह व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल होने और टैक्स छूट लेने के आरोप पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस को नोटिस भेजा है।

इस मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी शिकायतकर्ता हैं। उनका आरोप है कि कांग्रेस के धन को निजी प्रॉपर्टी में लगाकर अपने हित के लिए इस्तेमाल किया। हेरॉल्ड हाउस के नाम से जो 1600 करोड़ रुपये की संपत्ति है, उसका इस्तेमाल निजी फायदे के लिए हुआ है।

यह है मामला-

'नैशनल हेरल्ड' अखबार के प्रकाशन का स्वामित्व रखती है। दावा किया जाता है कि नई दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेरल्ड हाउस की कीमत तकरीबन 1,600 करोड़ रुपये है। इस बिल्डिंग पर टीएजेएल का मालिकाना हक है। कांग्रेस ने 26 फरवरी, 2011 को टीएजेएल की 90 करोड़ रुपये की देनदारियों को अपने जिम्मे ले लिया।

सुब्रमण्यन स्वामी का आरोप है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं ने यंग इंडिया लिमिटेड नाम से एक कंपनी बनाई। यंग इंडियन में सोनिया और राहुल की 38-38 फीसदी हिस्सेदारी है। इसकी शेष हिस्सेदारी कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडिस के पास है।

टीएजेएल को 50 लाख रुपये देकर यंग इंडिया लिमिटेड ने कंपनी से 90 करोड़ रुपये वसूलने का अधिकार प्राप्त कर लिया। हेरल्ड हाउस को पासपोर्ट ऑफिस के लिए किराये पर दिया गया है। स्वामी का कहना है कि हेरल्ड हाउस को केंद्र सरकार ने समाचार पत्र चलाने के लिए जमीन दी थी। उसे व्यावसायिक उद्देश्य के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। पूरे मामले पर बीते दिनों सोनिया-राहुल को कोर्ट से नोट‍िस भी भेजा गया था।

Comments
English summary
Notice in National Herald is vindictive policy of BJP says Sonia Gandhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X