क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी की सरकार बनी तो रॉबर्ट वाड्रा से नहीं लेगी बदला: मोदी

|
Google Oneindia News

Modi says no witch-hunt against Robert Vadra when BJP comes to power
नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेन्‍द्र मोदी ने एक साक्षात्‍कार में कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्‍ता में आती है तो कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करेंगी। समाचार चैनल टीवी-9 को दिए गये एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में नरेन्‍द्र मोदी से पूछा गया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद क्‍या आप रॉबर्ट वाड्रा को गिरफ्तार करवाएंगे?

इस सवाल का जवाब देते हुए नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि देश की जनता भाजपा की सरकार बनाएगी। उस सरकार का काम होगा देश को आगे बढ़ाना। हमारा पूरा ध्यान सकारात्मक रहेगा। हम जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगे। किसी भी सरकार को बदले की भावना से काम नहीं करना चाहिए। मोदी को तो बिल्कुल नहीं करना चाहिए। कानून अपना काम करता है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने कहा था कि सोनिया गांधी के दामाद पर फर्जीवाड़े के आरोप हैं। अगर एनडीए की सरकार बनती है तो रॉबर्ट वाड्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वहीं नरेन्‍द्र मोदी से ये भी सवाल पूछा गया कि बतौर मुख्यमंत्री उन्हें 2002 में हुए गुजरात दंगों पर माफी मांगने को कहा जाता है। आप पर कई तरह के आरोप हैं, लेकिन आपने कभी माफी नहीं मांगी?

इस सवाल के जवाब में उन्होंने दुख जरुर जाहिर किया, लेकिन माफी नहीं मांगी। उन्होंने इसके उलट सवाल दाग दिया कि ये कौन लोग हैं जो माफी की बात करते है? क्या ये कांग्रेस है? कांग्रेस से कोई मुझसे मिलने नहीं आया। किसी ने भी इसके बारे में बात नहीं की। कांग्रेस के लोगों को दूसरों से हिसाब मांगने से पहले अपने पापों का लेखाजोखा देना चाहिए।

जब उनसे ये पूछा गया कि आपके विरोधी औपको देश के लिए खतरा मानते है तो मोदी ने हंसते हुए जवाब दिया कि क्या आप खतरे में हैं? उन्होंने कहा कि अगर कोई खतरा होता तब गली मोहल्ले में रहने वालों को भी होता। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मैंने 10 वर्ष के कार्यकाल में मनमोहन सिंह को इस तरह से बोलते नहीं सुना।

Comments
English summary
BJP's prime ministerial candidate Narendra Modi has said that if it comes to power, there will be no vengeful action against Robert Vadra, son-in-law of Congress president Sonia Gandhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X