क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

3 दिन से गांव-गांव घूम रहा हूं, कोई मोदी लहर नहीं: केजरीवाल

|
Google Oneindia News

वाराणसी। एक बार फिर से आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि देश में कोई मोदी लहर-वहर नहीं हैं, जो टीवी-अखबारों में दिखाया जा रहा है वो जमीनी हकीकत से बहुत ज्यादा दूर है।

पढ़ें आज हो रहे चुनाव का लाइव अपडेट

अरविंद ने यह बात मंगलवार को सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया और कई जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। केजरीवाल ने महाराजपुर गांव में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, "बनारस का चुनाव अब केवल भाजपा और 'आप' के बीच है। अजय राय इस चुनावी लड़ाई में कहीं नहीं है। मुख्तार अंसारी का साथ उनके लिए बहुत भारी पड़ रहा है। राय समाज भी अब उनसे नाराज है। कांग्रेस का असली चेहरा लोगों के सामने आ चुका है।"

वैसे एक बात काफी हैरतअंगेज रही इस दौरान..महाराजपुर गांव के लोगों ने जनसभा के पहले केजरीवाल का जबर्दस्त स्वागत किया। केजरीवाल ने रानी बाजार, कपसेठी चौराहा, नेवादा, गोराई बाजार होते हुए कर्धना बाजार भी पहुंचे थे और लोगों से मिले। गांवों में लोगों ने केजरीवाल पर गुलाब की पंखुड़िया बरसाई। केजरीवाल ने मंगलवार को कुल नौ सभाओं को संबोधित किया। ग्रामीणों का अपने प्रति प्यार और उत्साह ने केजरीवाल को और भी रोमांचित और उत्साहित कर दिया।

अपनी सभी सभाओं में अरविन्द ने लोगों से पूछा कि कौन-कौन अपने गांव में जाकर 'आप' के बारे में बताएगा। सभी ने हाथ उठाकर 'आप' का समर्थन किया और कार्यकर्ता बनने का प्रण लिया। इस दौरान अरविन्द ने अपने जमाने के क्षेत्र के समाजवादी नेता निहाला सिंह की मूर्ति की सफाई की और माल्यार्पण किया।

केजरीवाल ने कहा, "मैं तीन दिन से गांव में घूम रहा हूं, लोगों के घर जा रहा हूं। मुझे कहीं भी भाजपा नहीं दिखी। गांवों में भाजपा का कोई समर्थन नहीं है। मोदी लहर केवल लोगों के भ्रमित करने का मायाजाल है"

मालूम हो कि वाराणसी के रण में केजरीवाल के अलावा, भाजपा के नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के अजय राय, सपा के कैलाश चौरसिया, बसपा के विजय जायसवाल, माकपा के हीरालाल यादव और तृणमूल कांग्रेस की इंदिरा तिवारी भी मैदान में हैं।

English summary
AAP convener Arvind Kejriwal said there was no trace of Modi wave in the country and appealed to the people to bring an end to the era of "corruption and VIP culture" of UPA and NDA governments.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X