क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा में राजनीतिक दल ने किया स्कूटी देने का प्रॉमिस

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला)। हरियाणा विधानसभा चुनावों की गर्मी अब पूरे सूबे में महसूस की जा सकती है। पर जरा देखिए कि कोई भी दल अख‍िलेश या जयाललिता से प्रेरित होकर लैपटॉप, मिक्सी या पंखे देने का वादा नहीं कर रहा है। इस बार टार्गेट है महिला वोटर और उनको रिझाने के लिये लड़कियों को स्कूटी देने का ऐलान किया गया है।

No laptop politics in Haryana it's time for Scooty

हां, हरिय़ाणा में अलग तरह के वादे हो रहे हैं। उदाहरण के रूप में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सत्ता पर काबिज होन पर लड़कियों को स्कूटी देने का वादा कर रही है। अब यह तो देखने वाली बात है कि अगर ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी वास्तव में सत्ता पर काबिज हो ही जाती है तो क्य़ा वह प्रदेश की बेटियों को स्कूटी देने में सफल होगी। इनेलो के सभी नेता अपनी सभाओं में जनता से वादा कर रहे हैं कि अगर वे सरकार बनाएँगे तो वे प्रदेश की लड़कियों को स्कूटी देंगे। स्कूटी उन बेटियों को दी जाएगी जो कालेज में पढ़ रही होंगी।

कांडा का वादा

सिरसा से चुनाव लड़ रहे गोपाल कांडा औरतों को सुरक्षा देने का वादा कर रहे हैं। यह वही शख्स हैं, जिन पर गीतिका नाम की ऐयर होस्टेस को आत्महत्या करने पर मजबूर करने के आरोप हैं। यही नहीं बताया जाता है कि कांडा ने गीतिका की आबरू के साथ भी ख‍िलवाड़ किया था। आज जब चुनाव सिर पर हैं तब गोपाल कांडा औरतों की सुरक्षा को लेकर बड़े गंभीर दिख रहे हैं। वे अपनी जनसभाओं में हरिय़ाणा में औरतों की हालत का मुद्धा उठा रहे हैं।

भाजपा, जिसकी प्रदेश में सबसे बेहतर हालत लगती है सत्चतासीन होने के लिहाज से, सिर्फ प्रदेश के चौतरफा विकास का ही वादा कर रही है। उसका कहना है की वह सारे प्रदेश का विकास करेंगे न कि रोहतक का। रोहतक का ताना भाजपा नेता इसलिए दे रहे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर आरोप है कि उन्होंने सिर्फ रोहतक का ही विकास किया।

हरिय़ाणा के वरिष्ठ पत्रकार अमरजीत सिंह कहते हैं कि चुनावी वादों को पूऱा ना करने पर कोई दंड तो होता नहीं है। इसलिए वादा करने में क्या बुराई है। हरिय़ाणा के इस चुनाव का एक अहम पक्ष यह भी है कि कोई भी दल सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वढेरा के कथित घोटालों को नहीं उठा रहा। हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने खासतौर पर वढ़ेरा पर करारा वार किया था।

Comments
English summary
INLAD promises to give scooty to girls in Haryana. Where as Gopal Kanda is promising for the safety of women in state.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X