क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी के इन 10 तीखे सवालों का जबाव दें राहुल

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी इन दिनों सहानुभूति की राजनीति में लगे हुए है। इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की हत्या पर लोगों की सहानुभूति को वोट में बदलकर राहुल एक बार फिर से कांग्रेस को सत्ता दिलाना चाहते है। लेकिन उनकी ये बयानबाजी अब उनके लिए ही मुसीबत बन गई है।

इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर दंगों पर सनसनीखेज बयान देकर राहुल बुरी तरह से फंस गए है। दंगा पीड़ितों से पाकिस्तानी खूफिया ऐजेंसी के संपर्क की बात कर राहुल आलोचनाओं के घेर में आ गए है। विपक्षी दल भाजपा और साथी सपा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने मुजफ्फरनगर दंगे पर दिए राहुल गांधी के बयान के बाद उन्हें मांफी मांगने को कहा है।

मोदी ने झांसी की सभा में अपने तरकश से कुछ और बाण भी छोड़े है जो सीधे राहुल के सीने में चुभे है। जाहिर है मोदी बोलते हैं, शब्दों के तार जोड़ते हैं। कई बार अनुप्रास अलंकार रच डालते हैं तो लोग सुनते हैं। झांसी में मोदी ने अपने भाषण में राहुल गांधी से 10 सवाल किए, जिनका जबाव अब राहुल दे पाते है या नहीं ये देखना होगा।

ISI को रकने के लिए राहुल ने क्या किया?

ISI को रकने के लिए राहुल ने क्या किया?

इंदौर में राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि मुजफ्फरनगर दंगों के बाद पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी दंगा पीड़ित युवकों के संपर्क में है। राहुल के बायन पर मोदी ने उनसे सवाल किया है कि अगर आपको ये जानकारी है तो आपने इसे रोकने के लिए क्या किया है?

ISI पर बयान का क्या है सबूत?

ISI पर बयान का क्या है सबूत?

मोदी ने अपनी रैली से राहुल पर सावल दंगते हुए पूछा है कि कांग्रेस के शहजादे के पास इस बात का उनके पास क्या सबूत है कि पाक की खूफिया एजेंसी मुजफ्फरनगर में दंगा पीड़ित युवकों के संपर्क में है?

राहुल को कैसे मिला जानकारी?

राहुल को कैसे मिला जानकारी?

मोदी ने खूफि या जानकारी पर सवाल उटाते हुए कहा कि अगर राहुल के पास इस बात की जानकारी है तो वो उन्हें मिली कैसे, जबकि वो सिर्फ एक सांसद है। ऐसे में राज्य और देश से जुड़ी खूफि या जानकारी उन्हें कैसे मिली?

राहुल तक कैसे पहुंची जानकारी?

राहुल तक कैसे पहुंची जानकारी?

राहुल के मुताबिक उनके पास ये जानकारी खूफिया एजेंसियों से मिली है। ऐसे में मोदी ने भारत के खूफिया विभाग की गोपनियता पर सावल उठाते हुए कहा कि कोई भी एजेंसी इतनी अहम जानकारी एक सांसद से कैसे साझा कर सकती है?

1984 दंगों पर राहुल क्यों हैं चुप?

1984 दंगों पर राहुल क्यों हैं चुप?

मोदी ने राहुल पर सवाल दागते हुए कहा कि अगर राहुल दंगों की बात करते है तो वो 1984 के सिख दंगों की बात क्यों नहीं करते। सिख दंगों पर चुप्पी क्यों?

दादी-पापा की मौत पर मांग रहे है वोट

दादी-पापा की मौत पर मांग रहे है वोट

मोदी ने राहुल गांधी पर सहानुभूति की राजनीति का आरोप लगाते हुए सवाल किया है कि अगर राहुल अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की मौत पर आंसू बहाकर लोगों से वोट मांग रहे है तो वो 1984 में सिख दंगों में मारे गए लोगों पर चुप क्यों है। सिख दंगों में मारे गए लोगों पर उनके आंखों से आंसू क्यों नहीं निकलते?

कांग्रेस ने की हत्याएं

कांग्रेस ने की हत्याएं

मोदी ने राहुल ने सवाल करते हुए पूछा है कि क्या 1984 सिख विरोधी दंगों में इंदिरा गांधी की मौत का बदला लेने के लिए कांग्रेसियों ने सिखों की हत्याएं की थी?

सिख दंगों में कांग्रेसियों का नाम

सिख दंगों में कांग्रेसियों का नाम

राहुल पर तीखे सवाल दागते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कई नेताओं के नाम सिख विरोधी दंगों में शामिल है, ऐसे में सिखों की सहायता के लिए राहुल ने क्या किया है?

सिखों को सुरक्षा क्यों नहीं ?

सिखों को सुरक्षा क्यों नहीं ?

राहुल से सवाल करते हुए मोदी ने कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार के होते हुए भी 1984 के दंगों के दौरान सिखों को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई?

क्या राहुल के पास है जबाव?

क्या राहुल के पास है जबाव?

राहुल के इमोशन अत्याचार पर वार करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेतओं को अपने उस गुस्से का जबाव देना चाहिए जिसकी वजह से 1984 के सिख विरोधी दंगों में हजारों सिखों की हत्याएं हो गई।

Comments
English summary
BJP's prime ministerial candidate Narendra Modi continued to target Congress Vice President Rahul Gandhi, questioning him over the latter's claims on Pakistani intelligence agency ISI's role in Muzaffarnagar riots.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X