क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में मंत्री होंगे कम और काम होगा ज्‍यादा, प्रमुख विभाग नमो के पास

|
Google Oneindia News

narendra modi
नई दिल्‍ली। भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 26 मई को राष्‍ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ लेने के साथ ही मोदी का कैबिनेट लोगों के सामने खुल जाएगा। नमो ने कम मंत्रियों को रखकर और ज्‍यादा काम कराकर ही गुजरात 'मॉडल' को विकसित किया है।

पिछले 8 महीनों से चुनाव प्रचार कर रहे नरेंद्र मोदी ने सिर्फ एक ही बात दोहराई। उन्‍होंने हमेशा कहा कि 'मिनिमम गर्वनमेंट एंड मैक्सिमम गर्वनेंस' से ही देश का सही तरीके से चलाया जा सकता है। हालांकि अभी तक मोदी ने अपने कैबिनेट को लेकर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन गुजरात का विकास मोदी ने इसी तर्ज पर किया है।

जानकारों का मानना है कि‍ नरेंद्र मोदी अपने कैबि‍नेट में मंत्रि‍यों की संख्‍या कम कर सकते हैं, ताकि‍ गवर्नेंस को प्रभावशाली ढंग से लागू कि‍या जा सके। बाजार के जानकारों का कहना है कि‍ इससे अर्थव्‍यवस्‍था को नई रफ्तार मि‍ल सकती है, जि‍ससे देश की जीडीपी और आईआईपी के आंकड़ों में सुधार आएगा। वहीं, ब्‍यूरोक्रेसी का एक नया युग भी शुरू होगा।

क्‍या गुजरात का मॉडल केंद्र पर भी होगा लागू
नरेंद्र मोदी कभी भी बड़ी कैबि‍नेट बनाने के पक्ष में नहीं रहे हैं। गुजरात में केवल 17 मंत्री ही कैबि‍नेट में शामि‍ल थे। उन्‍होंने ब्‍यूरोक्रेट्स को काम करने की पूरी आजादी दे रखी है। मोदी ने खुद अपने मॉडल के बारे में कहा है कि‍ ये ‘राजनीति‍ का वि‍कास' करता है और वन क्रि‍केट मैच कर तरह खेला जाता है। उन्‍होंने संकेत दि‍या है कि‍ वह केंद्र पर भी इसी तरह का मॉडल लागू कर सकते हैं।

मंत्री कम, काम ज्‍यादा
देश के आठ बड़े मंत्रालयों में से कुछ मंत्रालयों का विलय हो जाएगा या फिर उनके विभागों को अलग करके नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी। यूपीए-2 में प्रधानमंत्री समेत 72 मंत्री थे जबकि मोदी मंत्रिमंडल में 20 केंद्रीय मंत्रियों और करीब इतने ही राज्य मंत्रियों को रख सकते हैं। नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव प्रचार में वादा कि‍या था ‘सरकार छोटी, गवर्नेंस ज्‍यादा'। इससे संकेत यही मि‍लता है कि‍ कई मंत्रालयों और वि‍भागों का कायाकल्‍प हो सकता है।

<center><iframe width="100%" height="390" src="//www.youtube.com/embed/9_wuMZbpEn8" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

Comments
English summary
Narendra Modi will implement his basic rule in Centre. He believes that minimum government and maximum governance can rule much faster and better.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X