क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नरेंद्र मोदी के नामांकन में मुस्लिमों ने फूंके 'शंख'

|
Google Oneindia News

narendra modi
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के दूसरे सबसे बड़े चरण के लिए जहां मतदान जारी है वहीं नरेंद्र मोदी अपने दूसरे सबसे बड़े नामांकन का बिगुल फूंकने की तैयारी में हैं। भव्य रूपरेखा के साथ मानो एक फिल्म जैसी रूरपेखा तैयार की गई है।

फिल्म के हीरो नरेंद्र मोदी को सुपरहिट बनाने के लिए भाजपा में निर्देशक, कैमरामैन से लेकर मेकअप मैन तक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। चार घंटे की इस यात्रा का इंतजार बनारस की गलियों, घाट, शिक्षण संस्थानों से लेकर भगवान बुद्ध की तपोस्थली तक लोग बेसब्री से मोदी रंग में रंगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें - ये क्या हुआ

मोदी विशेष वायुयान से लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाप्टर के जरिए बीएचयू के हेलीपैड उतरेंगे। महामना की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात सुरक्षा कारणों के चलते हेलीकाप्टर से ही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के लिए उड़ान भरेंगे। विद्यापीठ में लैडिंग के बाद सुरक्षा घेरे में कार से मलदहिया स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा तक आएंगे। यहां से मोदी खुली जीप में सवार होकर नामांकन स्थल रवाना होंगे।

मुस्लिम करेंगे अगुवाई -

नरेंद्र मोदी का नामांकन कवर करने देश-विदेश से मीडियाकर्मी पहुंचे हैं। हर पहलू पर कैमरों की नजर होगी। मोदी की छवि को देखते हुए भाजपा ने इसका पूरा ध्यान रखा है कि कहीं से कोई चूक न हो। नामांकन जुलूस की रूपरेखा कुछ इस तरह से तैयार की गई है कि जुलूस में 'लघु भारत' की छवि नजर आए। काशी की गलियों में गुजरात के विकास की गाथा गा रहे मुस्लिम बंधुओं का दल नामाकंन जुलूस में सबसे आगे होगा।

ढोल - मजीरा और शंख के साथ साधु-संतों की टोली होगी तो कुर्ता पायजामा और गले में केसरिया दुपट्टा पहने युवकों का समूह। नमो ब्रांड वाली साड़ियों में महिला कार्यकर्ता नजर आएंगी। शहर के विभिन्न इलाकों में बसने वाले अन्य प्रांतों के कार्यकर्ता अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएंगे।

मोदी के नामांकन को भव्य बनाने के लिए शहर के प्रतिष्ठित वकील, डाक्टर, उद्यमी भी शामिल होंगे। भाजपा ने मलदहिया से लेकर मिंट हाउस तक कदम-कदम पर सड़क किनारे अपने उन कार्यकर्ताओं को टोली के रूप में खड़ा करेगी जो गुलाब की पंखुडिय़ों से उनपर वर्षा करेंगे।

मिंट हाउस पर भाजपा के पीएम उम्मीदवार का अपने आदर्श यानी स्वामी विवेकानंद से मिलन होगा। मिंट हाउस पर विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट कर मोदी काफिले के साथ अंबेडकर चौराहा पहुंचेंगे।

वहां डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद नामांकन स्थल की ओर बढ़ेंगे। नामांकन के बाद मोदी सीधे पुलिस लाइन पहुंचेंगे और वहां से हेलीकाप्टर के जरिए रवाना हो जाएंगे।

कवरेज की स्पेशल व्यवस्था -

मोदी का चुनाव नामांकन कवरेज अच्छे से कवर हो, इसके लिए भाजपा ने पूरी तैयारी कर रखी है। मोदी की जीप के आगे दो मिनी ट्रक होंगे जिसमें से एक पर विदेशी व देश के अन्य हिस्सों से आए तो दूसरे पर लोकल मीडियाकर्मी मौजूद होंगे।
कुछ ऐसी ही यात्रा का गवाह बनेगी आज धर्मनगरी काशी। एक तरफ चुनाव का रण चल रहा है दूसरी ओर मोदी रथ अपनी 'लहर' में जन समुदाय को साथ लेने के लिए बेताब है।

English summary
Narendra Modi is all about to file his nomination on this huge election day with special arrangements of coverage.लोकसभा चुनाव के दूसरे सबसे बड़े चरण के लिए जहां मतदान जारी है वहीं नरेंद्र मोदी अपने दूसरे सबसे बड़े नामांकन का बिगुल फूंकने की तैयारी में हैं। भव्य रूपरेखा के साथ मानो एक फिल्म जैसी रूरपेखा तैयार की गई है।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X