क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

10 वर्षों में नरेंद्र मोदी ने देखी सिर्फ तीन फिल्‍में

|
Google Oneindia News

Narendra Modi-bollywood
मुंबई। बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार और गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन पर यह आरोप न लगाएं जाएं कि उन्‍होंने बॉलीवुड को बांट दिया है। मोदी ने यह बात मंगलवार को एबीपी न्‍यूज के प्रोग्राम 'घोषणा पत्र' के दौरान कही।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बॉलीवुड के कुछ कलाकारों की ओर से अपील की गई थी कि वह किसी सेक्‍युलर उम्‍मीदवार को ही वोट दें। इस अपील के बाद इंडस्‍ट्री में मौजूद नरेंद्र मोदी के समर्थक आगे आए और उन्‍होंने साफ कहा कि वह मोदी के समर्थक हैं और उनके लिए ही वोट करेंगे।

मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि वह बॉलीवुड के बारे में बहुत ज्‍यादा नहीं जानते हैं। जब वह मुख्‍यमंत्री बनें तो उनकी मुलाकात इंडस्‍ट्री के कुछ लोगों से हुई है और वह भी किसी काम की वजह से ही उनसे मिले हैं। नरेंद्र मोदी के मुताबिक हर किसी को अपनी राय जाहिर करने का पूरा हक है।

इस कार्यक्रम में मोदी ने बताया कि उनके पास बॉलीवुड फिल्‍मों को देखने का समय नहीं है और पिछले 10 वर्षों के दौरान उन्‍होंने सिर्फ तीन फिल्‍में देखी हैं। मोदी ने बताया उन्‍होंने 'पा,' 'ए वेडनसडे' और स्‍वामी विवेकानंद पर आधारित एक फिल्‍म देखी है।

मोदी ने बताया कि उन्‍हें विवेकानंद पर आधारित फिल्‍म काफी पसंद आई थी क्‍योंकि इसमें देश के युवाओं के लिए काफी अच्‍छा संदेश दिया गया था। नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में अपने डेली रुटीन के बारे में भी बताया। मोदी सुबह पांच बजे उठ जाते हैं और पूरे दिन में वह सिर्फ तीन या साढ़े तीन घंटे की ही नींद लेते हैं।

मोदी के मुताबिक वह वर्काल्हिक हैं और खाली नहीं बैठ सकते हैं। मोदी की मानें तो उन्‍हें खुद को किसी न किसी काम में व्‍यस्‍त रखना काफी अच्‍छा लगता है। उनके लिए उनका काम ही आराम पाने का सबसे अच्‍छा जरिया है।

Comments
English summary
Narendra Modi has only seen three films in last one decade.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X