क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राज ठाकरे की 'मोदी-म‍िठास' भाजपा के लिए हो सकती है कड़वी

|
Google Oneindia News

narendra modi
नई दिल्ली। राजनीत‍ि में कोई किसी का दोस्त-दुश्मन नहीं होता। वक्त आने पर सिर्फ पार्ट‍ियों का ही गठबंधन नहीं, बल्‍िक विचारों व विचारधाराओं का ताल-मेल भी बन जाता है। कहा तो यह भी जाता है कि सियासत में इत्तेफाक हमेशा फायदेमंद नहीं होते। अब श‍िवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे को ही लीज‍िए। नरेंद्र मोदी व राज ठाकरे का टीवी इंटरव्यू आजकल छाया हुआ है।

गौर करें, तो नरेंद्र मोदी ठाकरे व अन्य राजनेताओं, दलों को साथ लेकर चलने के मीठे बोल रहे हैं, तो राज ठाकरे उसी निजी चैनल पर दिए अपने इंटरवयू में मोदी को तो सिर-आंखों पर बैठा रहे हैं, पर राजनाथ सिंह से असहमत नज़र आ रहे हैं। इस दौर में दोस्त होकर भी ठाकरे मोदी को अप्रत्यक्ष तौर पर नुकसान पहुंचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें - यह भी करेगी 'मोदी सरकार' ?

राज की बातचीत में साफ झलक रहा है कि नरेंद्र मोदी का कद अपनी पार्टी से बढ़कर है। ऐसे में श‍िवसेना-भाजपा के गठबंधन की तस्वीर में मजबूती के रंग धुंधले पड़ सकते हैं। भाजपा का एक वर्ग श‍िवसेना से मजबूती बनाए रखने की कोश‍िश में है, तो मोदी व अन्य दिग्गज राज ठाकरे की नज़र में हैं। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी की ज‍िन बातों को राज ठाकरे आज तक अपने तरीके से फेर-बदलकर पेश करते रहे, आज उन्हीं बातों में मोदी-ठाकरे की समानता नज़र आ रही है।

राजनीत‍ि के इस संवेदनशील दौर में साक्षात्कार का धुंआधार अवतार तो जारी है ही, साथ ही जुबानी जंग में शब्दों के ऐसे तीर भी नेताओं से छूट रहे हैं, तो कहीं उनके लिए फायदेमंद हैं, तो कहीं बेहद घातक। फिलहाल मोदी, राज की नज़र में हीरो की लिस्ट में हैं, तो पार्टी के बाकी दिग्गजों का नाम राज की जुबान पर नहीं है। इसी तरह श‍िवसेना व भाजपा के रास्ते महाराष्ट्र मेे इस बार कितना रंग लाएंगे, ठाकरे-मोदी संवाद पर कहीं हद तक निर्भर कर रहा है।

Comments
English summary
Modi-Thakre conversation can create disputs between bjp and it's alliance.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X