क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

असम-त्रिपुरा में आज डाले जा रहे हैं वोट, अब तक 60 प्रतिशत मतदान - Live

|
Google Oneindia News

Lok Sabha Election 2014 first phase polling live updates
गुवाहाटी। बरसों बाद ऐसा दिखाई दे रहा है कि राजनीतिक पार्टियों ने नॉर्थ ईस्ट के वोटरों को रिझाने के लिये पूरी जुगत लगायी हे। चाहे भाजपा हो या कांग्रेस या फिर अन्य। बात अगर नॉर्थ ईस्ट की हो तो सभी नेता पूर्वात्तर राज्यों को वरीयता नहीं देते। खैर आज देखना यह है किन नॉर्थ ईस्ट के मतदाता किस पार्टी को वरीयता देती हैं। (ताजा अपडेट के लिये पेज को रीफ्रेश करें)

प्रस्तुत हैं लोकसभा चुनाव 2014 के मतदान के लाइव अपडेट-

शाम 5:00 बजे-असम और त्रिपुरा में वोटिंग खत्‍म, असम और त्रिपुरा में 70 प्रतिशत तक रिकॉर्ड मतदान

शाम 4:00 बजे- असम और त्रिपुरा में पहले दौर के मतदान में आई तेजी, शाम चार बजे तक त्रिपुरा में जहां मतदान का प्रतिशत 60 प्रतिशत तक पहुंच गया तो वहीं असम में भी शाम चार बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

दोपहर 2:28 मिनट-खबरों के मुताबिक असम के डिब्रूगढ़ में 38 प्रतिशत तो कालियाबोर में दोपहर तक 30 प्रतिशत वोटिंग दर्ज

दोपहर 1:53-रिपोर्ट के मुताबिक असम के संसदीय क्षेत्रों पर कम से कम 33 इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन खराब, 29 मशीनों को बदला गया

दोपहर 1:28 मिनट-असम और त्रिपुरा में मतदान धीमा। असम में सिफा 35 प्रतिशत वोटिंग तो त्रिपुरा में 41 प्रतिशत तक वोटिंग

दोपहर 12:50 बजे- असम में 25 प्रतिशत वोटिंग दर्ज

दोपहर 12:00 बजे-असम के मुख्‍यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा, कहीं नहीं दिखती 'मोदी वेव'

सुबह 11:00-असम और त्रिपुरा में म‍हिला मतदाताओं की भारी भीड़ पोलिंग बूथ पर मौजूद

सुबह 10:00- असम में पहले दो घंटों के दौरान 12 प्रतिशत मतदान दर्ज

सुबह 9:12- असम और त्रिपुरा में शांति के साथ मतदान जारी, बड़ी संख्‍या में वोटर्स बूथ पर पहुंच, फिलहाल कहीं से भी किसी भी तरह की हिंसा की खबर नहीं।

पढ़ें-नेता हैं तो क्या हुआ, स्टाइल में रहने का

सुबह 8:45-मुख्‍यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव ने असम के जोरहट स्थित पोलिंग बूथ पर डाला वोट। गौरव असम के कालियाबोर से कांग्रेस के टिकट पर अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

सुबह 7:00-त्रिपुरा और असम में सुरक्षा बल के साए में वोटिंग शुरू

शुरू हुआ लाेकतंत्र का सबसे बड़ा उत्‍सव

आपको बता दें कि पहले चरण के तहत असम की 14 में से पांच लोकसभा सीटों पर और त्रिपुरा की दो में से एक सीट पर आज मतदान है। दोनों राज्यों के छह निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। अंतिम चरण का मतदान 12 मई को होगा और मतगणना 16 मई को होगी।असम की तेजपुर, जोरहाट, कलियाबोर, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर लोकसभा सीटों से अनुमानत: 64 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

मतदान के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की है, मतदान के लिए असम पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कुल 240 कंपनियां तैनात की जा चुकी हैं। असम की इन पांच लोकसभा सीटों में से जोरहाट से 10, तेजपुर से नौ, कलियाबोर और लखीमपुर से 13-13 और डिब्रूगढ़ से छह प्रत्याशी मैदान में हैं।

असम में चुनावी समर में उतरे प्रमुख प्रत्याशियों में राज्य के शीर्ष लॉटरी व्यवसायी मणि कुमार सुब्बा, मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई, कांग्रेस छोड़ चुके सांसद बिजोय कृष्णा हांडिक, वरिष्ठ वामपंथी द्रुपद बोर्गोहैन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय जनजाति राज्यमंत्री रानी नाराह, केंद्रीय मंत्री पवन सिंह घटोवार शामिल हैं।

जबकि त्रिपुरा की दो लोकसभा सीटों में से सोमवार को त्रिपुरा (पश्चिम) सीट पर मतदान होगा, जबकि त्रिपुरा ईस्ट सीट पर मतदान चौथे चरण में 12 अप्रैल को होगा।त्रिपुरा (पश्चिम) सीट से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें एक महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं, तथा सोमवार को कुल 12 लाख मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

Comments
English summary
The first phase polling has been started today morning at various polling centres in North East states. Here are the live updates of the polling.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X