क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यह है वो 3डी प्लान जो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मोदी सरकार को दिया

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Pranab Mukherjee
नई दिल्ली (ब्यूरो)। संसद भवन के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति ने संयुक्त अध‍िवेशन में अपने अभिभाषण में कहा कि नई सरकार को 3डी तकनीक से काम करेगी और देश को नई ऊंचाईयों तक ले जायेगी। प्रणब मुखर्जी ने जो 3डी प्लान मोदी सरकार को दिया है उसमें 3डी का मतलब है- डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डिमांड है। प्रणब मुखर्जी का कहना है कि इन तीनों का खयाल रखते हुए सरकार काम करेगी, तो आज से ठीक 60 महीने बाद हम विश्व में सीना ठोक कर कह सकेंगे कि हमने कर दिखाया है।

- सबसे पहले मैं देश के चुनाव आयोग को बधाई देना चाहता हूं, जिसने देश में पारदर्श‍िता के साथ चुनाव कराये।
- ये चुनाव आम नहीं थे, असल में 2014 का चुनाव देश का टर्निंग प्वाइंट रहा है। यहां से देश में बदलाव आयेगा।
- मैं उम्मीद करता हूं कि नई सरकार 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के नारे को आगे बढ़ायेगी।
- पिछली सरकार के 'सबका हाथ, सबका साथ' का नारा भी नहीं भूलना चाहिये।

गरीबी को दूर करना देश के लिये सबसे बड़ी चुनौती

- इन सबके लिये सबसे ज्यादा सार्थक साबित होगा अगर सरकार 'मिनिमम गवरमेंट, मैक्स‍िमम गवरनेंस' के मंत्र के साथ आगे बढ़े।
- गरीबी को दूर करना देश के लिये सबसे बड़ी चुनौती है। गरीबों को सशक्त बनाना बहुत जरूरी है।
- खाद्य वस्तुओं के दाम तेजी से ऊपर जा रहे हैं। मैं चाहूंगा कि सरकार ब्लैक मार्केटिंग को रोके ताकि महंगाई कम हो सके।
- मॉनसून कैसा होगा, इसके लिये अभी से सरकार को प्लानिंग कर लेनी चाहिये, ताकि बाद में दिक्कतें सामने नहीं आयें।

गांवों में क्वालिटी ऑफ लाइफ

- गांवों में क्वालिटी ऑफ लाइफ को बढ़ाना बेहद जरूरी है।
- मेरी सरकार दुग्ध उत्पादन व फूड प्रोडक्शन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ेगी।
- मेरी सरकार जमीन का सदुपयोग करके, कृष‍ि को बढ़ावा देगी।

- पानी की प्रत्येक बूंद अमूल्य है। मेरी सरकार प्रधानमंत्री कृष‍ि सिंचाई योजना शुरू करेगी, ताकि किसानों को पानी मिल सके।
- साथ ही शहरों में भी पानी की किल्लत को कम करने के लिये रेन वॉटर हारवेस्ट‍िंग को बढ़ावा देना है।

ऑन लाइन कोर्सेस के माध्यम से स्क‍िल डेवलपमेंट

- भारत सबसे पुरानी सभ्यता है। हमें अपने युवाओं को अच्छी श‍िक्षा देनी होगी। मेरी सरकार युवाओं के विकास में विशेष कार्य करेगी।
- ऑन लाइन कोर्सेस के माध्यम से स्क‍िल डेवलपमेंट किया जायेगा। शि‍क्षण संस्थानों में गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा।
- हम प्रत्येक राज्य में आईआईटी, आईआईएम स्थापित करेंगे।

- मेरी सरकार स्क‍िल डेवलपमेंट पर सबसे ज्यादा जोर देगी, ताकि गांव-गांव तक वोकेशनल कोर्स पहुंच सकें।
- नेशनल मल्टी स्क‍िल मिशन के तहत युवाओं का विकास किया जायेगा।

योग की श‍िक्षा को स्कूलों में बढ़ावा दिया जायेगा

- खेल के क्षेत्र में भी बड़ी योजनाएं लायी जायेंगी। प्रत्येक स्कूल में खेल को विशेष पाठ्यक्रम के साथ बढ़ावा दिया जायेगा।
- योग की श‍िक्षा को स्कूलों में बढ़ावा दिया जायेगा, ताकि बच्चे और युवा स्वस्थ्य रह सकें।
- स्वास्थ्य सेवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के प्रयास किये जायेंगे।

- स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय बनवाया जायेगा। 2019 तक देश के हर घर में शौचालय होगा।
- लोगों के वेलफेयर को देखते हुए कमजोर लोगों के उत्थान में काम किया जायेगा।

मदरसों का विकास

- यह दु:खद है कि स्वतंत्रता के इतने साल बाद भी अल्पसंख्यक वर्ग के लोग गरीबी से जूझ रहे हैं। मेरी सरकार प्रतिबद्ध है सभी अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिये। उन्हें सामान्य श‍िक्षा के साथ-साथ टेक्न‍िकल एजूकेशन भी दी जायेगी।
- मदरसों का विकास किया जायेगा।
- महिलाएं देश के विकास में बड़ी भूमिका निभा रही हैं। संसद और राज्यों में 33 फीसदी आरक्षण के लिये हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
- बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के तहत महिलाओं की श‍िक्षा और सुरक्षा पर जोर दिया जायेगा।

महिला हिंसा पर जीरो टॉलरेंस

- हाल ही में देश ने जघन्य अपराध देखे, जिसमें महिलाओं को निशाना बनाया गया, इसके देखते हुए अब जीरो टॉलरेंस अपनायी जायेगी।

- टीम इंडिया बनाकर हमारी सरकार सभी राज्यों को साथ लेकर आगे बढ़ेगी और चौतरफा विकास होगा।
- इस टीम इंडिया का काम सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्क‍ि दूर दराज रेगिस्तान से लेकर पहाड़ों तक विकास की लहर को पहुंचाना होगा।

- घुसपैठ देश के लिये बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है। इससे निबटने के लिये हमारी सरकार सख्त कदम उठायेगी।

भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा

- मेरी सरकार अध‍िकारियों को भ्रष्टाचार से दूर रखकर काम करना होगा। सभी सरकारी कार्यालयों का डिजिटलाइजेशन किया जायेगा।

- ई-गवरनेंस को बढ़ावा दिया जायेगा और यह सरकार की सीढ़ की हड्डी होगी। इसी से ई-इंडिया बनेगा।
- पब्ल‍िक एरिया में वाई-फाई जोन बनाये जायेंगे।
- प्रत्येक गांव में ब्रॉडबैंड बिछाया जायेगा, ताकि हर स्कूल तक इंटरनेट पहुंच सके।
- नेशनल ई-गवरनेंस प्लान के तहत सूचना क्रांति व सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर पार्टिसिपेटिव गवरनमेंट बनायी जायेगी।

छोटे उद्योगों को बढ़ावा देंगे

- भ्रष्टाचार से दूर रहकर सरकार काम करेगी और काले धन के लिये जो एसआईटी गठित की गई है, वो अपना काम प्रोएक्‍टिव ढंग से काम करेगी।
- आर्थ‍िक दृष्ट‍ि से देश पिछले दो सालों से पिछड़ रहा है। जीडीपी नीचे गिर रही है, टैक्स रेवेन्यू कम हो रहा है।
- नई सरकार निवेश नीतियों में बदलाव करेगी, कर वसूलने की नीतियां बदली जायेंगी ताकि जीडीपी ऊपर उठ सके।
- एंटर प्राइजेज, छोटे उद्योगों को बढ़ावा दिया जायेगा।
- ज्यादा से ज्यादा नौकरियां सृजित की जायेंगी। ताकि बेरोजगारी खत्म होगी।

पर्यटन को बढ़ावा

- मेरी सरकार पर्यटन को बढ़ावा देगी, ताकि रोजगार बढ़े।
- तकनीक का सही इस्तेमाल कर युवाओं को एक नई दिशा देगी, इसके लिये नये तरीके से काम करेगी।

- सभी सदस्यों से अनुरोध है कि हमें अंर्ताष्ट्रीय मानकों के मुताबिक खुद को बदलना होगा।
- इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी होना देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है।
- इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोग्राम अगले 10 साल में पूरी तरह क्रियान्व‍ित कर देना चाहिये, नहीं तो हम पिछड़ जायेंगे।

हाई स्पीड ट्रेन लायेगी सरकार

- मेरी सरकार हाई स्पीड ट्रेन लॉन्च करेगी।
- कृष‍ि उत्पादों के ट्रांसपोर्टेशन के लिये अलग से रेल नेटवर्क बिछाया जायेगा।
- रिसर्च एंड डेवलपमेंट को बढ़ावा देकर रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जायेगा।
- मेरी सरकार लो-कॉस्ट एयरपोर्ट विकसित करेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हवाई यात्रा कर समय बचा सकें।
- समुद्री तटों पर अल्ट्रा पोर्ट स्थापित किये जायेंगे, ताकि निर्यात को बढ़ावा मिल सके।

गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने का प्लान

- मेरी सरकार नेशनल एनर्जी पॉलिसी को बढ़ावा देगी, जिसमें सरकार का मकसद होगा बिजली उत्पादन बढ़ाना होगा।
- सोलर मिशन के तहत नये सोलर पावर प्लांट लगाये जायेंगे।
- न्यूक्ल‍ियर एग्रीमेंट साइन करने के बाद परमाणु ऊर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादन किया जायेगा।
- ऐसा करने पर देश के गांव-गांव तक बिजली पहुंच सकेगी।

100 स्मार्ट शहर बनायेंगे

- देश में 100 स्मार्ट सिटीज स्थापित की जायेंगी।
- इसके अंतर्गत चुने गये शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जायेगा, वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतरीन किया जायेगा।
- 24 घंटे बिजली होगी, पानी की सप्लाई अच्छी होगी।
- इन शहरों में हर मकान पक्का मकान होगा।

हिमालय का विकास

- मेरी सरकार नेशनल हिमालय मिशन के तहत पहाड़ी इलाकों का विकास करेगी।
- प्राकृतिक संसाधनों जैसे कोयला, आदि का सदुपयोग कर आर्थ‍िक वृद्धि में सहायता मिलेगी।
- गंगा नदी को स्वच्छ बनाया जायेगा, इसके लिये अलग से योजना है।

50 टूरिस्ट स्पॉट

- ई नेटवर्क स्थापित किया जायेगा, जिससे पूरा देश जुड़ेगा।
- मेरी सरकार ई-भाषा मिशन के तहत प्रत्येक भाषा को बढ़ावा देगी।
- पर्यटन देश की आर्थ‍िक बढ़ोत्तरी के लिये 50 टूरिस्ट स्पॉट विकसित किये जायेंगे, ताकि अंतराष्ट्रीय पर्यटक वहां आ सकें।
- सभी धार्मिक पर्यटन स्थानों को भी वृहद स्तर पर विकसित किया जायेगा।

ब्रेन रिसर्च, स्टेम सेल, मटीरियल साइंस रिसर्च

- विज्ञान और तकनीक में आगे बढ़ने के लिये निजी कंपनियों को निवेश का मौका दिया जायेगा।
- मेरी सरकार विश्व स्ततर पर मटीरियल साइंस, ब्रेन सिरर्च, स्टेम सेल, नैनो टेक्नोलॉजी, आदि में शोध को बढ़ावा देगी। एक शोध संस्थान हिमालयन स्टडीज के लिये भी होगा।

आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस

- आतंकवाद और उग्रवाद के लिये जीरो टॉलरेंस रहेगी।
- नेशनल प्लान के अंतर्गत राज्य सरकारों से चर्चा की जायेगी, ताकि देश में सांप्रदायिक हिंसाओं को रोका जा सके। साथ ही नक्सलवाद की वारदातों को भी रोका जा सके।

- डिफेंस मेनुफैक्चरिंग के क्षेत्र में नये प्रयास शुरू किये जायेंगे।
- रेस्क्यू ऑपरेशन, या कोई प्राकृतिक आपदा आने पर उससे अच्छे से निबटा जा सके।
- भारतीय सेना में भर्ती की जायेगी। सेना के साथ-साथ उसके सहायक स्टाफ की भर्ती की जायेगी। इसमें मैनपावर की बहुत कमी है।
- वन रैंक वन पेंशन वाली पॉलिसी को लागू किया जायेगा। साथ ही शहीदों की याद में स्मार्क बनाया जायेगा।

विदेश नीति मजबूत होगी

- विदेश नीति की बात करें तो हमारी सरकार मजबूत देश के रूप में उभरेगी।
- पहली बार सभी सार्क देशों के नेतृत्व को बुलाकर हमारी सरकार ने इतिहास रचा है।
- हम सभी देशों के साथ मित्रता का भाव रखेंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम आतंकवाद को बर्दाश्त करेंगे। आतंकवाद को किसी भी हद से बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

अब इस सवाल का जवाब जरूर दें-

Comments
English summary
President of India Pranab Mukherjee is addressing the Nation today. Here are the live updates direct from Parliament where first session of new government will start today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X