क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईवीएम में बंद हो गई कई मशहूर राजनेताओं की किस्‍मत

|
Google Oneindia News

election 8th phase
नई दिल्ली| लोकसभा चुनाव के आठवें चरण में सात राज्यों के 64 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग संपन्‍न हो गई। कड़ी सुरक्षा के बीच हुई इस वोटिंग में राहुल गांधी, स्‍मृूति ईरानी, कुमार विश्‍वास और इसी तरह के कई मशहूर नामों की किस्‍मत ईवीएम में कैद हो गई। बुधवार को हुई इस वोटिंग में मतदातागण ने 900 प्रत्याशियों का भविष्य पर मोहर लगाई है। लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम पांच बजे तक समाप्‍त हो गई। (ताजा अपडेट के लिए पेज को रीफ्रेश करते रहिए).7:10am: पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों की लाइन अभी से लग गयी है।

6:06 pm: लद्दाख के छात्रों ने उन्‍हें जम्‍मू में कोई पोलिंग बूथ मुहैया न कराने के खिलाफ चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

6:04 pm: सीमांध्र में वोटिंग बंद। शाम पांच बजे तक मतदान 74 प्रतिशत दर्ज।

5:48 pm: बिहार में बूथ के बाहर पुलिस की ओर से फायरिंग में एक व्‍यक्ति की मौत।

5:27 pm: शाम पांच बजे तक हिमाचल प्रदेश में 62.25 प्रतिशत मतदान और अमे‍ठी में 49.96 प्रतिशत मतदान दर्ज।

5:18 pm: पश्चिम बंगाल में शाम पांच बजे तक 80.51 मतदान दर्ज।

5:05 pm: बीजेपी की अमेठी उम्‍मीदवार स्‍मृति ईरानी का कहना राहुल गांधी की हार में ही अमेठी की जीत छिपी है।

5:00 pm: शाम चार बजे तक बिहार में 50.39 प्रतिशत मतदान दर्ज।

4:54 pm: मतदाताओं के बीच पैसे बांटते पकड़े गए दो कांग्रेसी मतदाता।

4:45 pm: राहुल गांधी ने अमेठी में नरेंद्र मोदी की मौजूदगी के बारे में जवाब दिया कि मोदी कभी अमेठी के लिए चुनौती थे ही नहीं।

3:56pm: सीमांध्र में दोपहर तीन बजे तक 63 प्रतिशत मतदान जबकि हिमाचल प्रदेश में 54 प्रतिशत मतदान दर्ज। वहीं उत्‍तर प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 44.22 प्रतिशत मतदान दर्ज।

3:27 pm: पश्चिम बंगाल में दोपहर तीन बजे तक 73.02 प्रतिशत मतदान।

3:25pm: चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी की अमेठी में बूथ कैप्‍चरिंग की शिकायत को खारिज किया।

3:22pm: दोपहर दो बजे तक मतदान की स्थिति- पश्चिम बंगाल-67.13%, आंध्र प्रदेश-52%, बारामूला-16.69%, कुपवाड़ा-45.76%, बांदीपोर-23.03%, लेह-41%, कारगिल-54%।

3:18pm: चुनावों के दौरान बारामूला में बंद की वजह से आम जनजीवन पर खासा प्रभावित। अलगाववादियों की वजह से इस बंद की अपील की गई थी।

3:15pm: आम आदमी पार्टी ने अमेठी के इस्‍माइलपुर स्थित पेालिंग बूथ पर कैश डिस्‍ट्रीब्‍यूशन का आरोप लगाया।

3:10pm: बिहार में अपने पसंदीदा उम्‍मीदवार के लिए वोट न करने पर एक व्‍यक्ति ने अपनी पत्‍नी पर गोली चलाई।

2:55pm: बीजेपी के महासचिव और सुल्‍तानपुर में उम्‍मीदवार वरुण गांधी की पोलिंग बूथ पर मौजूद सिक्‍योरिटी ऑफिसर से झड़प।

2:47pm:उत्‍तराखंड में 47 प्रति शत मतदान और उत्‍तर प्रदेश में दोपहर एक बजे तक36.15 तक मतदान दर्ज।

2:44pm:बिहार में दोपहर दो बजे तक 44.22 प्रतिशत वोटिंग।

2:00pm: कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी अमेठी के एक पोलिंग बूथ के अंदर मौजूद। राहुल की मौजूदगी से मचा बवाल।

1:28pm:सारण, बिहार में बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने डाला वोट।

1:26pm: हिमाचल प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 45 प्रतिशत मतदान दर्ज।

1:21pm: दोपहर एक बजे तक अमेठी में 37 प्रतिशत तो पश्चिम बंगाल में 61.62 प्रतिशत मतदान दर्ज।

1:13pm: प्रियंका गांधी वाड्रा की सचिव प्रीति सहाय को डीएम की ओर से अमेठी छोड़ने का आदेश।

12:56 pm: बिहार में दोपहर तक 29.03 प्रतिशत मतदान दर्ज।

12:14pm: उत्‍तराखंड में सुबह 11 बजे तक 17 प्रतिशत मतदान, उत्‍तर प्रदेश में 25.18 प्रतिशत वोटिंग। कारगिल में सुबह 11 बजे तक 26 प्रतिशत वोटिंग के साथ दर्ज हुआ एक नया रिकॉर्ड।

12:10pm: अमेठी के थौरी बूथ पर स्‍मृति ईरानी और प्रियंका गांधी वाड्रा की सचिव प्रीति सहाय में जोरदार बहस।

11:50am: हिमाचल प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 31.71 प्रतिशत मतदान तो बिहार में 22.36 प्रतिशत तक मतदान दर्ज।

11:42am: कुमार विश्‍वास और सोमनाथ भारती के बाद आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने भी अमेठी में हो रहे बूथ कैप्‍चरिंग की शिकायत की। आशुताेष ने ट्वीट कर कहा अमेठी में जाेरशोर से जारी बूथ कैप्‍चरिंग को चुनाव आयोग कर रहा नजरअंदाज।

11:29am: हिमाचल प्रदेश में सुबह 10 बजे तक 25 प्रतिशत तक मतदान दर्ज।

11:09am:पश्चिम बंगाल में सुबह 11 बजे तक 45.8 प्रतिशत वोटिंग दर्ज।

11:07am: अमेठी में जारी बूथ कैप्‍चरिंग को लेकर कुमार विश्‍वास का ट्वीट।

11:04am:बिहार में सुबह 10 बजे तक 15.28 प्रतिशत वोटिंग दर्ज।

11:03am: राहुल गांधी ने अमेठी के फूला गांव के पोलिंग बूथ के अंदर कमल चुनाव चिन्‍ह की मौजूदगी पर उठाया सवाल।

10:55am: राहुल गांधी के 'नीच राजनीति' पर सामने आया स्‍मृति ईरानी का गुस्‍सा। ट्वीट कर जाहिर की अपनी नाराजगी।

10:47am:बारामूला में सुबह नौ बजे तक 3.63 प्रतिशत वोटिंग। जबकि कारगिल में पांच प्रतिशत वोटिंग दर्ज।

10:43am: किरन कुमार रेड्डी ने चित्‍तूर में अपना वोट डाला।

10:23am: कुमार विश्‍वास के बाद आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती ने ट्विटर के जरिए अमेठी में होने वाली बूथ कैप्‍चरिंग का जिक्र किया। भारती के मुताबिक वह कई बार चुनाव आयोग में शिकायत कर चुके हैं लेकिन किसी ने उनकी कोई बात नहीं सुनी।

10:06am: बिहार में सुबह नौ बजे तक 9.4 प्रतिशत वोटिंग, उत्‍तर प्रदेश में 11 प्रतिशत और सीमांध्र में 14.6 प्रतिशत तक मतदान दर्ज।

9:48am: पश्चिम बंगाल के वेस्‍ट मिदनापुर में टीएमसी और लेफ्ट कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें।

9:46am: अमेठी में सुबह नौ बजे तक 10.4 प्रतिशत वोटिंग।

9:45am: हिमाचल प्रदेश के रामपुर बुशाहर में वीरभद्र सिंह और उनके परिवार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

9:42am: राहुल गांधी पर अमेठी के महमूदनगर में बूथ लूटवाने का अारोप लगाया आम आदमी पार्टी के कुमार विश्‍वास ने। कुमार का कहना राहुल घूम-घूमकर अमेठी के पोलिंग बूथों का दौरा कर रहे हैं। इसे लेकर पहले बीजेपी के स्‍मृति ईरानी और अब आम आदमी पार्टी के कुमार विश्‍वास ने नाराजगी दर्ज कराई।

9:40 am: अमेठी से बीजेपी की उम्‍मीदवार स्‍मृति ईरानी, चुनाव आयोग से राहुल गांधी की शिकायत की तैयारी में। स्‍मृति के मुताबिक राहुल चुनाव वाले दिन भी अमेठी में एसपीजी के साथ घूम रहे हैं।

9:32am:स्‍वतंत्र भारत के पहले वोटर हिमाचल प्रदेश के एसएस नेगी अौर उनकी पत्‍नी ने किन्‍नौर में वोट डाला। 97 वर्षीय नेगी ने कहा कि अगर इस उम्र में वह वोट डाल सकते हैं तो फिर युवाओं को भी वोट जरूर डालना चाहिए।

9:26am:हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में सुबह नौ बजे तक 20 प्रतिशत मतदान।

9:22am: अमेठी में कांग्रेस के नेता संजय सिंह ने डाला वोट। संजय काे उम्‍मीद हर बार की तरह इस बार भी कांग्रेस को अमेठी में बड़ी विजय मिलेगी।

9:21am:पश्चिम बंगाल में सुबह नौ बजे तक 24 प्रतिशत मतदान।

9:14am: बारामूला के पठान पट्टान स्थित पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड अटैक। एक सीआरपीएफ कर्मी घायल।

8:58am: बिहार में सुबह 8 बजे तक 4.5 प्रतिशत वोटिंग।

8:57am: रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने हाजीपुर में वोट डाला। चिराग के मुताबिक उनकी लोक जनशक्ति पार्टी के बिहार में सभी 40 उम्‍मीदवार अपनी-अपनी सीेटें जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे।

8:55am: उत्‍तर प्रदेश के फूलपुर से कांग्रेस के उम्‍मीदवार और पूर्व क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ ने भी अपना वोट डाला। कैफ के साथ उनकी पत्‍नी पूजा भी मौजूद।

8:42 am: हमीरपुर से बीजेपी के उम्‍मीदवार अनुराग ठाकुर ने डाला वोट और कहा बीजेपी कांग्रेस मुक्‍त भारत का सपना देख रही है। अनुराग के मुताबिक आम आदमी पार्टी की कोई भी विचारधारा नहीं।

8:40am: अासनसोल से बीजेपी उम्‍मीदवार बाबुल सुप्रियो ने अपना वोट डाला और कहा कि न सिर्फ बीजेपी बल्कि हर पार्टी का मानना कि पश्चिम बंगाल में अब एक बड़ा बदलाव होना चाहिए।

8:26am: पूर्व आईपीएस अधिकारी और अन्‍ना हजारे की सहयोगी किरन बेदी ने ट्वीट कर लोगो से सही नेता चुनने के मकसद से वोट करने की अपील की।

7:51am: आम आदमी पार्टी के अमेठी से उम्‍मीदवार कुमार विश्‍वास को अमेठी में जीत का भरोसा। विश्‍वास ने कहा अमेठी में सिर्फ झाड़ू चल रही है।

7:45am: अमेठी में राहुल गांधी ने अपना वोट डाला। उन्‍होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा किसी भी व्‍यक्ति को लोगा उसके कार्यों से देखते हैं न कि उसकी जात के आधार पर उस पर कोई फैसला लेते हैं। राहुल का दावा कांग्रेस का इरादा सिर्फ लोकतंत्र को मजबूत करना है।

7:41am: वाईएसआर के जगनमोहन रेड्डी ने कडाप्‍पा में अपना वोट डाला। रेड्डी ने कहा सरकार बनाने के सभी विकल्‍प अभी खुले हैं और कोई भी फैसला चुनावों के बाद लिया जाएगा।

7:24 am: उत्‍तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री का दावा चुनावों में भाजपा एक बड़ी जीत दर्ज करने वाली है।

7:21am: जम्‍मू कश्‍मीर के बारामूला में भी वोटिंग शुरू। वोटिंग के लिए बारामूला किले में तब्‍दील।

7:20am: यूपी में कई जगह मौसम थोड़ा सुहावना हुआ है जिसकी वजह से वोटरों के चेहरे पर खुशी है और वो सुबह-सुबह ही वोट देने के लिए मतदान केन्द्र आ रहे हैं।

7:00am: पोलिंग बूथ पर बुजर्गगण भी लाइन में लगे हैं वोट देने के लिए, उनके अंदर भी अपने मत को लेकर खासा उत्साह है।

<strong>प्रतापगढ़ में भी कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर, राजकुमारी की डगर आसान नहीं</strong>प्रतापगढ़ में भी कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर, राजकुमारी की डगर आसान नहीं

मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। बिहार के नक्सल प्रभावित कुछ इलाकों में मतदान चार बजे समाप्त हो जाएगा। आठवें चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहारकी सात सीटों, जम्मू एवं कश्मीर की दो सीटों, उत्तर प्रदेश की 15 सीटों और पश्चिम बंगाल की छह सीटों के साथ ही उत्तराखंड की सभी पांच सीटों एवं हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर मतदान कराए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में मतदान का यह पांचवां चरण है, जिसके तहत 15 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। ये 15 लोकसभा सीटें अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फूलपुर, इलाहाबाद, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, कैसरगंज, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर और भदोही हैं।

इस चरण में राहुल गांधी, वरुण गांधी, स्मृति ईरानी, कुमार विश्वास, कुंवर रेवती रमण सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा, राजकुमारी रत्ना सिंह, कीर्तिवर्धन सिंह, ब्रजभूषण शरण सिंह और निर्मल खत्री सहित कुल 243 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।

आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही सीमांध्र क्षेत्र की 175 विधनासभा सीटों के लिए भी मतदान जारी है। आंध्र प्रदेश का दो क्षेत्रों तेलंगाना एवं सीमांध्र में बंटवारा होने के बाद सीमांध्र क्षेत्र में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।

बिहार में लोकसभा की सात सीटों के लिए मतदान के साथ-साथ विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए भी मतदान कराए जा रहे हैं। लोकसभा की सात सीटों के लिए यहां 118 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सारण से पहली बार लोकसभा पहुंचने के लिए जोर आजमा रही हैं। यहां से भाजपा के राजीव प्रताप रूड़ी से उनका मुकाबला है।

हाजीपुर (सुरक्षित) सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी मैदान में हैं। 2009 में सात में से पांच सीटें जद (यू) के खाते में गई थीं, जबकि दो सीटें राजद के हिस्से में गई थीं।

पश्चिम बंगाल की छह सीटों के लिए 72 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में वाममोर्चा पर अपनी छहों सीटों को बरकरार रखने का दवाब है। इस चरण में प्रमुख रूप से नौ बार से सांसद बासुदेव आचार्य, पूर्व अभिनेत्री मुनमुन सेन, संध्या राय और गायक बाबुल सुप्रियो मैदान में हैं।

जम्मू एवं कश्मीर की दो सीटों लद्दाख एवं बारामूला में मतदान हो रहा है तो, वहीं उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश की सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहा है।

English summary
The 8th phase of the 2014 Lok Sabha election will be held on Wednesday. 64 constituencies in seven states will go to the polls in this phase.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X