क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या मंहगा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज संसद में आम बजट पेश कर दिया है। मोदी सरकार की इस बजट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। बहरहाल, इस बजट के आंकड़ों के बीच मिडिल क्‍लास यही जानना चाहता है कि क्‍या महंगा हुआ और क्‍या सस्‍ता। यह बताने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि महंगी हुई चीजों के पीछे क्‍या कारण हैं और सस्‍ती हुई चीजों के पीछे क्‍या। आम तौर पर चीजें तभी महंगी होती हैं, जब उन पर टैक्‍स बढ़ता है। वो अलग-अलग प्रकार के टैक्‍स होते हैं।

कस्‍टम ड्यूटी- यह वो ड्यूटी है, जो विदेशों से आयात करने पर लगती है। यदि आप विदेशी सामान खरीदेंगे तो अब वो महंगे पड़ेंगे। जिन चीजों पर कस्‍टम ड्यूटी कम होती है, वो चीजें सस्‍ती हो जाती हैं।

एक्‍साइज ड्यूटी- ये ड्यूटी उन सभी वस्‍तुओं पर लगती है, जिनका निर्माण होता है। सरकार ने इस साल कई वस्‍तुओं पर एक्‍साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। जिस वजह से कई अन्‍य चीजों के दाम बढ़ जाते हैं। जैसे की इस बजट में सरकार ने पान मसाला पर 12 से 16 फीसदी, तंबाकू पर 15 से 55 और सिगरेट पर 11 से 72 फीसदी तक एक्याइज ड्यूटी बढ़ा दी है।

तो आइये देखते हैं इस बजट में क्‍या सस्‍ता हुआ, क्‍या महंगा-

बजट में क्या क्या हुआ सस्ता

बजट में क्या क्या हुआ सस्ता

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज बजट पेश किया। अब हम आपको बताते हैं क्या क्या हुआ सस्ता।

19 इंच से कम के एलईडी, एलसीडी टीवी

19 इंच से कम के एलईडी, एलसीडी टीवी

19 इंच से कम के एलईडी, एलसीडी टीवी सस्ती हो गई है। लिहाजा, अब मध्यम वर्गीय लोगों के घर में भी एलसीडी टीवी देखा जा सकता है।

मेकअप का सामान, साबुन, क्रीम

मेकअप का सामान, साबुन, क्रीम

महिलाओं के लिए यह शुभ समाचार है कि कॉस्मेटिक्स के सामान सस्ते हो गए हैं। साबुन , क्रीम के साथ अन्य मेकअप के सामानों की कीमत भी होगी कम।

लोकल ब्रांड के जूते-चप्पल

लोकल ब्रांड के जूते-चप्पल

लोकल ब्रांड के जूते-चप्पलों की अब कम कीमत चुकानी पड़ेगी। इस पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी गई है।

पर्सनल कंप्यूटर हुआ सस्ता

पर्सनल कंप्यूटर हुआ सस्ता

अब पर्सनल कंप्यूटर हुआ सस्ता। इससे छात्रों और घर पर रहकर काम करने वालों को काफी सुविधा होगी।

खाने का तेल, पैकेज्ड दूध

खाने का तेल, पैकेज्ड दूध

फूड प्रोसेसिंग व पैकेजिंग मशीनरी पर एक्साइज ड्यूटी 10 से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है।

दवाइयां हुई सस्ती

दवाइयां हुई सस्ती

जी हां। अब दवाइयां भी सस्ती हो जाएंगी।

डायमंड

डायमंड

महिलाओं के लिए एक और खुशखबरी। अब हीरे और कुछ अन्य रत्नों की कीमत कम होगी।

मंहगाई भी है

मंहगाई भी है

अब हम आपको बताएगें क्या-क्या हुआ मंहगा।

कोयला हुआ मंहगा

कोयला हुआ मंहगा

जी हां। अब कोयला मंहगा हो जाएगा। कोयला के मंहगा होने से कई दिक्कतों का सामना करना पर सकता है।

स्टील से बने सामान

स्टील से बने सामान

स्टील से बने सामान होगें मंहगें। आयातित फ्लैट स्टील पर कस्टम ड्यूटी को 5 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया गया है।

सिगरेट हुआ मंहगा

सिगरेट हुआ मंहगा

सिगरेट पर 11 से 72 फीसदी तक एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। लिहाजा, सिगरेट पीने वालों को अब पॉकेट से ज्यादा पैसे निकालने होगें।

पान मसाला, तंबाकू भी मंहगा

पान मसाला, तंबाकू भी मंहगा

इस आम बजट में पान मसाला पर 12 से 16 फीसदी और तंबाकू पर 15 से 55 तक एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है।

कोल्ड ड्रिंक पीना होगा मंहगा

कोल्ड ड्रिंक पीना होगा मंहगा

कोल्‍ड ड्रिंक्‍स पर पांच फीसदी एक्‍साइज ड्यूटी बढ़ाई गई, अब महंगा होगा ठंडा पीना।

कपड़े होगें मंहगे

कपड़े होगें मंहगे

कपड़े होगें मंहगे क्योंकि कपड़ों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है।

ब्रांडेड जूते भी मंहगे

ब्रांडेड जूते भी मंहगे

महंगे फुटवीयर पर 12 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी ही रहेगी। यानी बड़े ब्रांड के जूते महंगे होंगे।

रेडियो टैक्सी से सफर

रेडियो टैक्सी से सफर

रेडियो टैक्सी से सफर महंगा होगा।

Comments
English summary
know the list of things get costly and what gets cheap after the new budget announced by the Finance Minister Arun Jaitely.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X