क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए वास्‍तव में है क्‍या पेपर स्‍प्रे जिसने संसद में मचाया हड़कंप?

Google Oneindia News

Know what happens when pepper spray is used
नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। आज संसद में जो कुछ भी हुआ उसने देश का सिर शर्म से झुका दिया। टीडीपी सांसद वेणुगोपाल ने संसद में चाकू निकाल लिया तो कांग्रेस से निष्कासित आंध्र प्रदेश सांसद लगदापति राजगोपाल ने सदन में पेपर स्प्रे फेंक दिया। पेपर स्‍प्रे का प्रयोग होते ही पूरे संसद में खलबली मच गई और कुछ सांसद अस्‍पताल पहुंच गये। इस शर्मनाक कृत के बाद शोशल नटवर्किंग साइट्स से लेकर हर जगर पेपर स्‍प्र ट्रेंड बन गया है। जहां देखो पेपर स्‍प्रे पर ही चर्चा हो रही है। तो आईए हम आपको पेपर स्‍प्रे के बारे में विस्‍तार से बताते हैं कि ये है क्‍या और कैसे काम करता है।

पेपर स्प्रे को ओसी स्प्रे और मिर्च (काली मिर्च का पाउडर) स्प्रे भी कहा जाता है। इसके छिड़कने से आंखों में जलन होती है और आंसू आने लग जाते हैं। साथ ही तेज दर्द होता है और कुछ समय के लिए अंधापन आ जाता है। इस स्‍प्रे का ज्‍यादातर प्रयोग बेकाबू भीड़ को काबू करने या फिर आत्‍मरक्षा में किया जाता है। डॉक्‍टरों की मानें तो इसके उपयोग से नुकसान कम होता है मगर मौत के भी कई मामले सामने आ चुके हैं। आपको बता दें कि पेपर स्प्रे में मुख्य रूप से मिर्च से निकाला गया केप्सिसीन नामक तत्व काम में लिया जाता है।

इसे निकालने के लिए एथेनोल जैसे विलायक को प्रयोग में लाया जाता है। इसके बाद विलायक वाष्पीकृत हो जाता है और शेष बची हुई सामग्री को पेपर स्प्रे के रूप में लिया जाता है। हालांकि अलग-अलग देशों में कैप्सिसीन की मात्रा अलग-अलग होती है। पेपर स्प्रे तीव्र उत्तेजना वाला होता है। इससे आंखों में जलन होती है और बंद करना पड़ता है। साथ ही सांस लेने में दिक्कत, नाकों से पानी बहता है और खांसी आने लगती है। इसका असर लगभग 30 से 45 मिनट तक होता है। इससे होने वाले असर को पानी से दूर नहीं किया जा सकता।

Comments
English summary
When a person is sprayed with pepper spray their eyes clamp shut, if they manage to open them they most likely will not see anything because the capillaries in their eyes will be dilated, causing temporary blindness.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X