क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नौकरी का झांसा देकर युगांडाई महिलाओं से कराया गया नशे और जिस्‍म का धंधा

Google Oneindia News

 Khirki Extension: 3 Ugandan women file complaint over sex trafficking
नई दिल्ली। दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के मध्य रात्रि के छापे पर जारी विवाद के बीच तीन युगांडाई महिलाओं ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस के समक्ष बयान दिया कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर प्लेसमेंट एजेंसी ने उन्हें सेक्स और नशे के दलदल में फंसा दिया। महिलाओं ने पुलिस उपायुक्त (दक्षिण और दक्षिणपूर्व) नीला मोहन के पास शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने कहा है कि इस तरह की कई प्लेसमेंट एजेंसियां दिल्ली में और आसपास संचालित हो रही हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने साकेत जिला अदालत से आदेश हासिल करने के बाद मंगलवार को महिलाओं के बयान कलमबंद किए। अपने बयान में महिलाओं ने कहा है कि नशीले पदार्थो के कारोबार के माफिया ने उन्हें बंधक बनाए रखा और उन्हें देह व्यापार और ड्रग बेचने के धंधे में धकेल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वे सरकार से संरक्षण चाहती हैं। महिलाओं के सोमवार को मोहानन से मुलाकात करने के बाद दिल्ली सरकार ने विदेश मंत्रालय को उन्हें संरक्षण मुहैया कराने के लिए लिखा।

पुलिस ने कहा कि महिलाओं को मंगलवार को सरकार संचालित पश्चिमी दिल्ली के नारी निकेतन में भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने खिड़की एक्सटेंशन में स्थानीय लोगों की शिकायत पर छापेमारी की थी। इस छापे के दौरान पुलिस के असहयोगी रवैए के खिलाफ दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने धरना दिया और छापे में कथित रूप से ज्यादती की शिकार बनी युगांडाई महिलाओं ने अदालत में मंत्री के साथ आए लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली की आप सरकार और कानून मंत्री सोमनाथ सभी विपक्षी दलों के निशाने पर रहे। इतना ही नहीं, दिल्ली महिला आयोग के साथ भी दिल्ली सरकार का टकराव भी हुआ। तीन युगांडाई महिलाओं के बयान आने के बाद सोमनाथ की छापेमारी को सार्थक बताकर आप एक बार फिर विरोधियों को घेर सकती है।

Comments
English summary

 
 
 Three young women from Uganda have blown the lid off an illegal sex trafficking racket in Khirki Extension in South Delhi. They have recorded their statements. This is the same area where Delhi Law Minister Somnath Bharti tried to carry out a raid that caught him in a spot. 
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X