क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हनीमून मनाने केरल जा रहे हैं तो सावधान! यहां हाउसबोट्स में चलता है सेक्‍स टूरिज्‍म

Google Oneindia News

तिरूवंतपुरम। आपने सेक्‍स रैकेट तो सुना होगा मगर क्‍या आपने कभी सेक्‍स टूरिज्‍म के बारे में सुना है? नहीं ना! तो आईए हम आपको बताते हैं। दक्षिण भारत का केरल, जी हां वहीं जहां लोग छुट्टियां या हनीमून मनाने जाते हैं और हाउसबोट्स का लुत्‍फ लेते हैं। लेकिन अब अगर आप केरल जाकर हाउसबोट्स में अपनी छुट्टियां या हनीमून मनाना चाहते हैं तो सावधान हो जाईए क्‍योंकि हाल ही में आए कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा हुआ है कि हाउसबोट्स में सेक्‍स टूरिज्‍म चलता है।

ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए केरल सरकार ने सख्‍त कदम उठाने की तैयारी कर ली है और राजधानी तिरूवंतपुरम से 150 किलोमीटर दूर अलाप्पुझा में जिला प्रशासन ने ऎसी घटनाओं पर निगरानी रखनी शुरू कर दी है। एक अंग्रेजी अखबार में प्राकाशित रिपोर्ट की माने तो जिला प्रशासन ने हाउसबोट्स पर निगरानी रखने का कदम सेक्स टूरिज्म और उग्रवादी तत्वों द्वारा हाउसबोट्स का इस्तेमाल किए जाने की रिपोर्ट मिलने के बाद उठाए गए हैं। जिला प्रशासन ने जिला पुलिस प्रमुख और हाउसबोट्स को लाइसेंस जारी करने वाले पोर्ट ऑफिसर से रिपोर्ट मांगी है।

sex racket

जिला कलेक्‍टर का कहना है कि राज्‍य के एडीजीपी ने हमें अलर्ट भेजा है कि हाउसबोट इंडस्ट्री को कारगार तरीके से मॉनिटर नहीं किया जा रहा है। वे चाहते हैं हम सेक्स टूरिज्म के खिलाफ कदम उठाएं और हाउसबोट्स किराए पर लेने वालों की जानकारी चेक करें। उन्होंने साथ ही चेताया है कि हाउसबोट्स उग्रवादी तत्वों के लिए सबसे ज्यादा सेफ जगह हो सकती है। जिला प्रशासन पुलिस और पोर्ट स्कावयड के साथ मिलकर सितंबर में हाउटबोट्स पर छापे मारना शुरू करेगा।

ग्राहक करते हैं सेक्‍स वर्कर्स की मांग

इंडस्ट्री से जूड़े सूत्रों की माने तो हाउसबोट्स में सेक्स टूरिज्म होता है। एक हाउसबोट्स ऑपरेटर का कहना है कि अगर कोई कस्टमर सेक्स वर्कर की मांग करता है तो हम लोग उन्हें उपलब्ध कराते हैं। अक्सर हम लोग ऎसे ग्राहकों को नजरअंदाज करते हैं। साथ ही एक अन्य ऑपरेटर ने कहा कि हाउसबोट्स इंडस्ट्री सेक्स टूरिज्म को कभी भी प्रोत्साहित नहीं करती। ऎसी घटनाएं होती हैं, लेकिन हम लोग ऎसी गैर-कानूनी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार का पूरा साथ देने के लिए तैयार हैं।

अलाप्‍पुझा जिले में है 1528 कॉलगर्ल्‍स

जिला एड्स कंट्रोल सोसाइटी का कहना है कि अलाप्पुझा जिले में 1528 सेक्स वर्कर में से 800 हाउसबोट इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। होटल और रिसोर्ट्स के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल यहां पर 2 लाख 59 हजार स्वदेशी और 58 हजार विदेशी पर्यटक घूमने आए थे।

Comments
English summary
Kerala's Alappuzha district administration has initiated steps for monitoring the houseboat industry following reports of sex tourism and possibility of extremist elements using the facilities.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X